-29 केन्द्रों पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगेगी -पॉलीक्लीनक सेक्टर -31 में लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ वॉक इन प्रक्रिया के तहत लगेगी वैक्सीन गुरुग्राम, 05 अगस्त। जिला में कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को कॉवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए 06 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली डोज़ व दूसरी डोज़ लगवा सकते है। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए जिला में 29 केंद्र आरक्षित किए गए है। जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम. पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिला के कम्युनिटी सेंटर चोमा, राधा स्वामी आश्रम झुग्गी बादशाहपुर, गवर्नमेंट स्कूल कादरपुर, मानव रचना स्कूल सी ब्लॉक मयफील्ड गार्डन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर, सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। उपर्युक्त 06 केंद्रों में से 4 पर पहली डोज़ व बाकी केन्द्रों पर दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। सभी केन्द्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 100-100 की संख्या में स्लॉट रखे गए है। कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवाने के इच्छुक नागरिक निम्नलिखित केन्द्रों गवर्नमेंट स्कूल खंडेवला,शांतिनिकेतन स्कूल टेकचंद नगर, शिक्षा भारती स्कूल सी ब्लॉक पालम विहार, घसोला गांव, सनसिटी कम्युनिटी सेंटर, एंबिएंस मॉल, गुरुद्वारा बर्फखाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई एनक्लेव, नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, जी डी गोयनका, एचएसआईडीसी ऑडिटोरियम मानेसर, गैरतपुर बास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलड़ा, नागरिक अस्पताल सोहना व पटौदी, के आर मंगलम, कम्युनिटी सेंटर सुखराली, गवर्नमेंट स्कूल भीमगढ़ खेड़ी व मोहम्मदपुर,पीली धर्मशाला हेलीमंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर,सब सेंटर गांव खुर्रमपुर, शिव मंदिर गांव खेड़की, यादव चौपाल कार्टरपुरी, गांधीनगर चौपाल बादशाहपुर, एसडीएच हेलीमंडी, कोविड-19 सेंटर भोड़ा कला व पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 में बनाये गए वैक्सीनेशन केन्द्रों पर अपनी पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है।ऊपरोक्त 29 केन्द्रों में से पहली डोज़ के लिए केवल 24 केंद्र ही आरक्षित किए गए है। उपरोक्त सभी केन्द्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के लिए 100-100 की संख्या में स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए है जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ व दूसरी डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100 -100 स्लॉट उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है। Post navigation कलाकार कल्याण मंच के सभी कलाकारों ने सरकार के रवैया से नाराजगी जाहिर की कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया एक्शन प्लान