जिला में दूसरी डोज़ के लिए व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की 285 टीकाकरण स्थानों की सूची गुरुग्राम, 05 अगस्त – जिन लोगों ने अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाने के बाद तय समय सीमा पूरी होने के उपरान्त भी दूसरी डोज़ नही लगवाई है, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों की पहचान कर उनको दूसरी डोज़ लगवाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब दूसरी डोज के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ यादव ने इस विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की भविष्य में आने वाली किसी भी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों व सिविल सर्जनो के साथ समीक्षा बैठक की है। उन्होंने बताया कि बैठक में श्री अरोड़ा ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि समय रहते सभी जरूरी चिकित्सा प्रबंध पूरे किये जाए। इसके साथ ही कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मार्च -अप्रैल माह में पहला टीका लगवा चुके लोगों की पहचान कर लगाया जाएगा दूसरा टीका डॉ यादव ने बताया कि जिन लोगों ने मार्च व अप्रैल महीने में वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था लेकिन पहली व दूसरी वैक्सीन के बीच तय समयसीमा पूरी होने के बावजूद अभी तक दूसरा टीका नही लगवाया है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे लोगों को पहचान की जा रही है । साथ ही ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए दोनों वैक्सीन यानी कॉवेक्सिन व कोविशिल्ड के व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। दूसरी डोज़ के लिए जिला में 285 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे वैक्सीनेशन कैम्प जिला में टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला में ऐसे 285 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहाँ उपर्युक्त दोनों महीनों में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पहली डोज़ के कैम्प लगाए गए थे। ये सभी कैम्प सरकारी व निजी संस्थानों द्वारा आयोजित किए गए थे। उन्होंने कहा कि इन सभी 285 चिन्हित स्थानों पर दोनों वैक्सीन – कोविशिल्ड व कॉवेक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सिविल सर्जन द्वारा सभी संबंधित संस्थानों को आदेश जारी किए गए है। इसके साथ ही जिन लोगों को दूसरी डोज़ लगनी है, उनको कैम्प आयोजन से पहले इसकी सूचना भी दी जाएगी। तय समय सीमा पूरी होने के बाद भी लगवा सकते है वैक्सीन डॉ एम. पी ने बताया कि कुछ लोगो में यह भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि क्या वह कोविशिल्ड की 90 दिन व कॉवेक्सीन की 28 दिन की तय समय सीमा बीतने के बाद भी अपनी दूसरी डोज़ लगवा सकते है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे लोग जिनकी पहली व दूसरी डोज़ के बीच निर्धारित समय अवधि से भी ज्यादा समय बीत गया है, वे भी अपनी दूसरी डोज़ लगवा सकते है। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपना व अपने सभी परिचितों को वैक्सीन का दूसरा टीका जरूर लगवाए। साथ ही महामारी के खिलाफ जारी इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इसको सफल बनाने में सहयोग करें । Post navigation जिला में शुक्रवार को 06 केन्द्रों पर कॉवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी जिला में वीरवार को 07 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, 04 पॉजिटिव केस मिले