भिवानी के कोच अजय साईं के नेतृत्व में सेना के मुक्केबाजों ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भिवानी 1 अगस्त । हरियाणा के सोनीपत में 26 से 31 जुलाई तक सम्पन्न हुई 4th जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पूना के मुक्केबाजों का दबदबा रहा।जिसमेंभारतीय सेना की टीम की तरफ से खेलते हुए भिवानी के मुक्केबाज प्रीत मलिक 63 किलो भारवर्ग में और नक्ष बेनीवाल 75 किलो मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया व रिदम सांगवान ने 80 किलो भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से लगभग 300 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पूना के सेना के मुक्केबाजों ने 5 गोल्ड 4 सिल्वर व 2 ब्रोंज मेडल जीत कर 64 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पुणे की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले कोच व अंतरर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय साईं भिवानी(मिनी क्यूबा) के महताब दास की ढाणी के रहने वाले हैं। कोच अजय साईं ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रहने वाले मुक्केबाज अब टीम इंडिया का 17 से 31अगस्त को दुबई में होने वाली होने वाली”जूनियर एशियन चैंपियनशिप” का प्रतिनिधित्व करेंगे। Post navigation लोकतंत्र में जनता मालिक, नेता व अधिकारी हैं सेवक- कृषि मंत्री जेपी दलाल तिरंगा यात्रा में उमड़ा राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति सैलाब