सूचना मिली गांव झाडसा मे अवैध तरीके से विदेशी रह रहे. विजा व पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बावजुद यहीं थे. न कोई सी-फार्म दिखाया और न संतोषजनक जवाब दिया फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। गांव झाडसा गुरूग्राम मे किराये के मकान पर विजा व पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बावजुद भी अवैध तरीके से रहे 4 विदेशी लोगो पर रेड करके गिरफ्तार किया गया । मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम की टीम की देखरेख में गुरूवार देर सायं को गांव झाडसा मे किराये के मकान पर विजा व पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बावजुद भी अवैध तरीके से रहे विदेशी लोगो को पकडा। सूचना मिली थी कि गांव झाडसा गुरूग्राम मे किराये के मकान पर विजा व पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बावजुद भी अवैध तरीके से कुछ विदेशी रह रहे है।’ आरोपी 1. आदम हुसैन अहमद नासर, 2. जाबीर अबदुला जाबीर बराया, 3. राहीमा वाको गल्गलो, 4. अबदरलाजीग आदम मोहम्मद जो गांव झाडसा गुरूग्राम मे किराये के मकान पर विजा व पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बावजुद भी अवैध तरीके से रहे थे, आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।’ सभी आरोपियो के वीजा व पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी थी। जब इस सम्बंध में मकान मालिक हरविन्द्र सिह ठाकरान से पूछताछ की तो कोई ना तो कोई सी-फार्म दिखाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात पेश किए।’ पुुलिस प्रवक्ता नेे जानकारी देतेबतताया कि आरोपी 1. आदम हुसैन अहमद नासर वासी सुडान जो दुसरी मंजिल पर रह रहा था। जो पढाई वीजा पर भारत आया था। इसकी पासपोर्ट की वैधता दिनांक 14.1.2022 व वीजा की दिनांक 28.2.2018 तक वैधता थी। यह पढाई करनके लिये स्टुडेंड वीजा पर हैदराबाद आया था। लेकिन ये पढाई ना करके अस्पतालो में लाईजनिंग का काम करता पाया गया, 2. जाबीर अबदुला जाबीर बराया वासी सुडान जो तीसरी मंजिल पर रह रहा था। इसके पास कोई भी पासपोर्ट व वीजा नही मिला। जिसके पास केवल संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चयुक्त का पत्र मिला। जिसकी वैधता दिनांक 27.11.2018 तक थी, 3. राहीमा वाको गल्गलो वासी केनिया जो दुसरी मंजिल पर रह रही थी। जो टयुरिस्ट वीजा पर पर भारत आयी थी। इसकी पासपोर्ट की दिनांक 12.11.2022 तक है व वीजा की वैधता दिनांक 7.5.2020 को समाप्त हो चुकी थी व 4. अबदरलाजीग आदम मोहम्मद वासी सुडान जो तीसरी मंजिल पर रह रहा था। जो पढाई करने के लिये स्टुडेंट वीजा पर पर भारत आया था। इसकी पासपोर्ट की दिनांक 20.8.2019 व वीजा की वैधता दिनांक 1.4.2016 को समाप्त हो चुकी थी। जो पासपोर्ट व वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद भी रह रहा था। उपरोक्त चारो आरोपियान भारत में अवैध रूप से वीजा की वैधता समाप्त होने व पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने के बाद भी रह रहे थे।’ गुरूवार देर सायं को को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से मिली सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए जानकारी उच्च अधिकारियों को दी व कानून की सभी औपचारिकताओ को पूरा करते हुए एक रेङिग टीम गठित की व रेङिंग टीम के सभी सदस्यों को सूचना के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया व बतलाया गया।’तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए टीम गठित की गई। टीम गांव झाडसा गुरूग्राम मे किराये के मकान पर पहुंची तो कुछ विदेशी लोग हाजिर मिले। जब इस सम्बंध में उनसे पूछताछ की तो उपरोक्त के पास ना ही वैध वीजा और ना ही पासपोर्ट मिला। टीम द्वारा उक्त स्थान पर हाजिर मालिक/संचालक का नाम पूछा तो उन्होनें अपना नाम व पता हरविन्द्र सिह ठाकरान निवास मकानं नंबर- 1327, सैक्टर 39, गांव झाडसा गुरूग्राम के रूप् में बताया। यह रेड दिनांक 15 अगस्त 2021 को आने वाले स्वतंत्रता दिवस को नजर मे रखते हुए की गई करवाई तथा आने वाले समय मे इस पर अधिक गहनता से निगरानी की जाएगी।’ Post navigation गुरुग्राम में शुक्रवार को 06 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, कोरोना के 08 पॉजिटिव केस मिले 50 स्वयंसेवकों और प्राध्यापकों ने किया पौैधारोेपण