शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो में भी हो रही है दूषित पानी की सप्लाई

बरसात के मौसम के चलते महामारी फैलने का भय व्याप्त आमजन में
प्रशासन महज आश्वासन देने पर लगा

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

30 जुलाई – जिले में इन्द्रिा कैनाल नहर का पानी सप्लाई किया जाता है जो कि आजकल दूषित अवस्था है। इसका मुख्य कारण मिसरी, जश्री, मिर्च, कमोद आदि गांवों के खेतों में धान की फसल में उपयोग किए गए पानी को नहर में डाल जा रहा है। जिससे नहर का पानी पीने योग्य नहीं रहता। इन्द्रिा कैनाल नहर से ही पूरे जिले के साथ-साथ गांव रावलधी में भी पानी सप्लाई होता है जो ड्रेनों के द्वारा व बिना फिल्टर किए सप्लाई हो रहा है। दूषित पानी पीने से गांव के लोगों में बीमारी पनपे का खतरा बढ़ रहा है। वर्तमान समय में एक तरफ तो कोरोना महामारी, दूसरी तरफ उल्टी, दस्त, बुखार, खांसी और अनेकों बीमारियां फैल रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री भारत सरकार स्वच्छ जल मुहिम चला रहें तो वहीं प्रशासन दूषित जल की सप्लाई करके इस नारे की धज्जियां उड़ा रहे है। दूषित पानी की सप्लाई होने पर दिनांक 28-07-2021 को एम.सी. कॉलोनी की महिला के साथ रावलधी गांव के ग्रामीण उपायुक्त अमरजीत सिंह मान से भी मिल चुके है तथा स्थिति से अवगत करवा चुके है। उपायुक्त के आश्वासन देने के बाद भी नहरी पानी की समस्या ज्यों की त्यों है।

गांव रावलधी एवं एम.सी. कॉलोनी के निवासियों ने पुनः प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन्द्रिा कैनाल नहर में फैलाई जा रही गंदगी एवं खेतों से आ रहे पानी को नहर में जाने से रोका जाए तथा दूषित पानी को घरों में आने से बंद किया जाए। इस दौरान समस्या के समाधान हेतु रोशनी, सरोज, सावत्री, ओमपति, बैदो, प्रमिला, दयावन्ती, लछमी, कमलेश, शांति, रविन्द्र, पुरूषोतम, लीलाराम, पवन, अनदीप आदि ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नहर के पानी में स्वच्छता लाने की मांग की है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!