राजीव नगर, शांति नगर, मिल गेट ऐरिया की सीवरेज व बरसाती पानी निकासी की समस्या का समाधान के लिये धांसु तक 12-12 फुट चोड़ी पाइप लाइन लगवाने की मुख्यमंत्री से मांग हिसार, 30 जुलाई : मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर मिल गेट, सब्जी मंडी, महाबीर कॉलोनी, राजीव नगर, बारह क्र्वाटर, सेक्टर 1-4, बढ़वाली ढाणी, शांति नगर के एरिये के बरसाती पानी व सीवरेज के पानी की सुचारु तरीके से निकासी के लिये राजीव नगर से हिसार-धांसु रेलवे लाइन की तरफ 12 फुट चोड़ी पाइप की सीवर लाइन व 12 फुट की बरसाती पानी निकासी लाइन लगवाकर रेलवे लाइन धांसु की तरफ जहां खेतों में पानी की जरुरत हो, वहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर जोडऩे व राजीव नगर से दिल्ली-सिरसा नेशनल हाइवे-9 को जोडऩे के लिये 10-10 मीटर की बनने वाली दो सडक़ें के बीच लगभग 145 फुट चौडी 7 किलो मीटर घूमने के लिए ग्रीनं बैल्ट बनवाने की मांग की है। यह जानकारी देते हुए हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर सेक्टर 1-4 से दिल्ली-सिरसा नेशनल हाइवे-9 को जोडऩे के लिये 98.59 करोड़ की लागत से 10-10 मीटर की बनने वाली दो सडक़ें 5.30 किलोमीटर का रफ कोस्ट एस्टीमेट समाजसेवी योगराज शर्मा के प्रयासों से मार्च 2020 में विभाग को गया हुआ है। इससे पहले राजीव नगर, महाबीर कॉलोनी जलघर को पानी सप्लाई करने वाले नाले के दोनों ओर 10-10 मीटर चोड़ी सडक़ बनाने की घोषणा 8 नवम्बर 2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। सेक्टर 1-4 तक लगभग 1.8 किलोमीटर सडक़ 10-10 मीटर की दो सडक़ बनाने के लिये एस्टीमेट भेजा गया था जिसको 7.5 मीटर बनाया जा रहा है। इसको भी 10-10 मीटर की दोनों तरफ सडक़ें बनवाने के लिये अनुरोध किया है। Post navigation भारत बचाओ-भाजपा भगाओ दिवस 9 को, हजारों किसान व मजदूर प्रदर्शन करेंगे टोक्यो ओलंपिक के कुछ संदेश