किसान सभा का बेमियादी धरना 94वें दिन में पहुंचा हिसार, 29 जुलाई । मनमोहन शर्मा खरीफ 2020, जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी व अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार मुआवजा, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करनेे, किसानों को डीजल-तेल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, पशु मेले खोले जाएं, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, तीनों काले कानून रद्द करने, समर्थन मूल्य पर फसल खरीद कानून आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसान सभा का बेमियादी धरना आज 94वें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता रोहतास ढंढेरी प्रधान हांसी व बलराज ने संयुक्त रुप से की। मंच संचालन जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि 9 अगस्त को किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन भारत बचाओ भाजपा भगाओ दिवस के रुप में मनाएंगे। इसके लिये किसान सभा तहसील स्तर पर कमेटियों की बैठक करके जिला के प्रत्येक गांव में जाकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस दिन हजारों किसान व मजदूर क्रांतिमान पार्क में एकत्र होकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन देंगे। जिला प्रधान ने आगे कहा कि फसल मुआवजा देने में हरियाणा सरकार किसानों को बरगलाने का काम कर रही है। सरकार नाम मात्र मुआवजा कुछ ही गांवों में दे रही है। 274 करोड़ रुपया सरकार से अभी हिसार जिले में बंटने चाहिये परंतु जिला प्रशासन व सरकार असलियत बताने में मौन है। इसी प्रकार बिजली निगम ट्यूबवैल कनैक्शन 2014 से बकाया पड़े हैं और सरकार किसानों को कनैक्शन के नाम से लालीपॉप दे रही है। इसके लिये जिले के किसानों का आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरने को युवा प्रांतीय नेता कुलदीप खरड़, का. प्रदीप सिंह, रमेश सैनी, बलबीर सिंह बिश्रोई, उमेद सिंह बूरा, मंगतूराम गोरछी, रमेश सूरा, श्रीराम, बलजीत बिसला, गुगनराम नम्बरदार आदि ने संबोधित किया। Post navigation पश्चिमी बंगाल से लेकर संसद तक खेला होबे सीवरेज व बरसाती पानी निकासी की समस्या का समाधान के लिये मुख्यमंत्री से मांग : योगराज शर्मा