छत के मलबे से दबकर घायल युवा किसान संजीत को अपनी कम्पनी में नौकरी भी देंगे कुंडू
युवा संजीत के पिता की करीब 3 साल पहले हो गयी थी मृत्यु उसके बाद से मां-बेटा आधा एकड़ जमीन पर खेती करके किसी तरह कर रहे हैं गुजरा

महम, 29 जुलाई : विधायक बलराज कुंडू एक बार फिर एक गरीब किसान परिवार के लिये मसीहा बनकर आये। आसमानी बिजली गिरने से किसान परिवार के घर की छत ढहने की सूचना मिलने पर कुंडू आज निंदाना गांव पहुंचे और किसान परिवार की तकलीफ एवं कमजोर आर्थिक स्थिति को महसूस करते हुए मौके पर ही 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने किसान परिवार के बेरोजगार युवा संजीत को अपने निजी संस्थान में नौकरी देने की भी घोषणा की।

निंदाना के किसान राम मेहर की करीब 3 साल पहले मृत्यु हो गयी थी और उनका 19 वर्षीय बेटा संजीत उर्फ ढीला बी.ए. फाइनल की पढ़ाई करते हुए अपनी माताजी कमलेश देवी के साथ मिलकर करीब आधे एकड़ जमीन पर खेती करके किसी तरह गुजर बसर कर रहा है। परसों रात करीब 9 बजे भारी बारिश के बीच संजीत अपनी माँ कमलेश के साथ घर पर बैठा था तो अचानक से आसमानी बिजली कड़की और उनके घर की छत तहस-नहस हो गयी। दोनों माँ-बेटा भी छत के मलबे से दबकर घायल हो गए जिन्हें पड़ोस में रहने वाले उनके चाचा रामकंवार व ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

विधायक कुंडू को इस घटना की जानकारी मिली तो वे आज सीधे गांव निंदाना पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। परिवार के लोगों ने जब तमाम हालात बताए तो कुंडू ने कहा कि आप लोग खुद को अकेला ना समझें, मैं हमेशा अपने किसान परिवार की मदद के लिये साथ खड़ा रहूंगा।

error: Content is protected !!