गुरुग्राम। दिनांक 27.07.2021 – किसान आंदोलन के 243वें दिन संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम से जंतर मंतर पर किसान संसद में पंहुचा।संसद के साथ जंतरमंतर पर किसान संसद लगी।गुरुग्राम से प्रतिनिधि मंडल में बलवान सिंह दहिया व आकाशदीप शामिल थे।किसान संसद का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ।आज किसान संसद में आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन पर बहस हुई।किसान संसद को संबोधित करते हुए चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि कहा सरकार यह कहती है कि किसानों पर लगे प्रतिबंध सरकार ने हटा लिए हैं। उन्होने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है।उन्होने कहा आवश्यक वस्तु अधिनियम में जो संशोधन किया गया है उसमें पूंजीपतियों पर लगे प्रतिबंध हटाए गए हैं। उन्होने कहा कि अब पूंजीपति खाद्य वस्तुओं का कितना भी स्टाक कर सकते हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने पूंजीपतियों को जमाखोरी की छूट दे दी है है। उन्होने कहा कि सरकार कहती हैं कि उन्होंने क़ानून के माध्यम से बिचौलियों की भूमिका हटा दी है।उन्होने कहा कि सरकार ने पूंजीपति कॉर्पोरेट घरानों को बड़े बिचौलियों की भूमिका दे दी है।उन्होंने कहा कि पूंजीपति किसानों से दस रुपये किलो मटर ख़रीदते हैं और उसी मटर को प्रोसेस करके 200 रुपये में बेचते हैं।इससे उत्पादक किसान तथा उपभोक्ता आम आदमी दोनों लुटते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि काले कानूनों से किसान की आय दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से सिर्फ़ पूंजीपति कॉर्पोरेट घरानों की आय कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि इन काले कानूनों से उत्पादक और उपभोक्ता दोनों का शोषण होगा और पूंजीपतियों का लाभ होगा।उन्होंने कहा कि इन काले कानूनों से पूँजीपति पूरी तरह से मार्किट पर कब्ज़ा कर लेंगे और मार्केट को अपने हिसाब से चलाएंगे और देश में महँगाई बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि किसानों ने लंच टाइम में खुले आसमान के नीचे सड़क पर बैठकर खाना खाया। उन्होंने बताया कि किसान संसद में सभी किसान साथियों ने बहस में हिस्सा लिया और अपने अपने विचार रखे और काले कानूनों के ख़िलाफ़ नारे गूंजते रहे ओर अंत में किसान संसद ने आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम को सर्वसम्मति से रद्द कर दिया। गुरुग्राम धरने पर आज धरने की अध्यक्षता मुकेश डागर ने की।आज धरने पर बैठने वालों में डाक्टर सारिका वर्मा,कामरेड सतबीर सिंह,जयप्रकाश रेढू,अनिल पंवार,सतबीर गुर्जर,मनीष मक्कड़,फूल कुमार,योगेश्वर दहिया,कमलदीप गौड़,योगेश कुमार,मनोज झाड़सा,तनवीर अहमद, नवनीत रोज़खेड़ा,अमित पंवार तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation अपहरण के बाद हत्या करनेे का एक आरोपी दबोचा उपायुक्त डा. गर्ग ने बुलाई जीएमडीए, एनएचएआई तथा नगर निगम के अधिकारियों की बैठक