साथी के साथ मारपीट का बदला लेने के लिए की वारदात. डण्डो से मारा और 20,000 रुपये भी छीन लिये गए थे फतह सिंह उजालागुरूग्राम। अपहरण करके मारपीट करने व चोटे मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 01 आरोपी को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया है। एसीपी क्राइम प्रीततपाल ने जानकारी देते बताया कि आरोपी ने अपने साथी के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए अपने साथी के साथ मिलकर मृतक का अपहरण कर, उसके साथ मारपीट करके चोटें मारने व नगदी छीनने की वारदात को अन्जाम दिया था। सेेक्टर 10 सरकारी अस्पताल गुरुग्राम से 11 जुलाई को थाना सैक्टर-37, गुरुग्राम में एक सूचना दीपू पुत्र श्रीराम निवासी शक्तिपार्क लडाई-झगडे में घायल होकर हस्पताल में दाखिल होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। थाना सैक्टर-37 की पुलिस टीम सरकारी हस्पताल सैक्टर-10 पहुँची और पीड़ित की एमएलआर रिपोर्ट की और घायल को सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली रैफर करना पाया गया। पुलिस टीम सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली पहुँची जहाँ पर घायल दीपू कुमार पुत्र श्रीराम निवासी गाँव वारगंज थाना पिपरा कोढी जिला मोतिहारी ( बिहार) हाल निवासी मकान नंबर-36, गली नंबर-1, शक्ति पार्क, गुरुग्राम अपने परिजन के साथ हाजिर मिला, जिसने बताया कि दिनांक 10.07.2021 को यह बस स्टैण्ड से खाण्डसा की ओर जा रहा था। इसको सैक्टर-10। के चैक पर छोटा भोला और साधु, शौरभ मिश्रा, अभिनन्दन खडे थे वो इसको ऑटो से बियर फैक्टरी के पास ले गए और इसको डण्डो से मारा इसके पास 20,000 रुपये थे वह छीन लिया उसके बाद इसको हरीनगर में ले गए और वहां डण्डो से फिर मारा फिर चारों ने इसको बासबली की दुकान के अन्दर लेजाकर फिर मारा और ऑटो में डालकर इसको अन्डर पास के पास छोड दिया। पीड़ित दीपू कुमार पुत्र श्री राम प्रसाद निवासी मोतिहारी बिहार उम्र 29 वर्ष की दौराने ईलाज 19.07.2021 को मृत्यु हो गई। जिसका दिनांक 20.07.2021 को पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया। अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में चोंटे मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को सोेमवार को मार्बल मार्केट सैक्टर-34, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान ’अभिनंदन उर्फ कालू पुत्र किशन रावत निवासी गाँव सकल्पत्त, जिला देवरिया, उत्तर-प्रदेश हाल निवासी ओम नगर, गुरुग्राम’ के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में मृतक ने इसके साथी के साथ मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करते हुए चोटें मारने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमाण्ड के दौरान उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे आरोपी के अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ करते हुए वारदात में प्रयोग किये गए डण्डे इत्यादि बरामद किए जाएंगे। Post navigation सुपर -100 कार्यक्रम के बैच 2021-23 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक 2 दिन के लिए फिर से खोला गया संतोख सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम से जंतर मंतर किसान संसद में पंहुचा किसानों का प्रतिनिधिमंडल।