चंडीगढ़, 24 जुलाई: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला की नकली ई-मेल आईडी बनाए जाने का सख्त नोटिस लेते हुए आयोग ने स्पेशल कमिश्नर ऑफ क्राइम ब्रांच दिल्ली को तुरंत जांच करने को कहा है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने विजय सांपला के नाम से [email protected] नाम से नकली ई-मेल आईडी बनाई और कमीशन के अधिकारियों, सांपला के मित्रों व अन्य कई जानकारों को ई-मेल भेजी है। कई अधिकारियों व जानकारों ने समझा कि यह ईमेल विजय सांपला द्वारा भेजी गई है, जैसे ही मामला विजय सांपला के संज्ञान में आया, उसी वक्त उन्होंने अपने फेसबुक पर इसकी चेतावनी डाल दी। कमीशन ने अपने चेयरमैन विजय सांपला के आदेशों पर पुलिस को इस गंभीर मसले की तुरंत तफ्तीश कर दोषी व्यक्ति या व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने के लिए कहा है। Post navigation गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को पदक जीतने पर दी बधाई गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डेराबस्सी राधाकृष्ण मंदिर में हवन का आयोजन