चंडीगढ़/डेराबस्सी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डेराबस्सी राधाकृष्ण मंदिर पार्क में निशुल्क-नियमित पतंजलि योग कक्षा में योग शिक्षक अजीत सिंह सिरोही भारत स्वाभिमान जिला-डेराबस्सी ने हवन एवं संपूर्ण योगाअभ्यास करवाया। सहयोगी साथी:- पवन , अविनाश जिला प्रभारी युवा भारत स्वाभिमान डेराबस्सी, नवदीप सिंह, सतवीर सिंह,वेद प्रकाश कौशिक, अनिल, सोनू, रामप्रसाद, लव कुश, अशोक वर्मा, शंकर मेहता, मोहिंदर सिंह, मनोहर लाल, बहन सरोज कौशल, उमा, बनीता सीमा व सभी साधक भाई बहन उपस्थित थे। अजीत ने बताया कि हर रोज सुबह सवेरे योगाभ्यास आसन प्राणायाम करने से शरीर फुर्तीला रहता है। बीपी मोटापा हार्ट अटैक डायबिटीज इत्यादि बीमारियों से छुटकारा मिलता है। अमियूनिटी स्ट्रांग होती है। हवन करने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है। हम सब मिलकर संकल्प लें हर रोज सुबह 2 घंटे योगाभ्यास व घर पर हवन करेंगे । दवाइयों एवं बीमारियों से मुक्त होंगे। समृद्ध खुशहाल भारत की तरफ एक कदम आगे है। Post navigation विजय सांपला की नकली ई-मेल आईडी: आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिए जांच के आदेश अनिल विज ने महिला रेसलर प्रिया मलिक को वर्ल्ड कैडेट कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने पर दी बधाई