चरखी दादरी जयवीर फौगाट 20 जुलाई,संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर 22 जुलाई से शुरु होने वाले संसद कूच की तैयारी में किसान मजदूर एकसाथ जुट गए है, प्रत्येक दिन 200 किसान संसद कूच के कार्यक्रम में भाग लेगें, इसके लिए किसानों ने अपनी आई डी सहित दो दो फोटो शीर्ष नेतृत्व को भेजना शुरू कर दिया है। यह जानकारी देते हुए जिला संयुक्त किसान मोर्चा के नेता नरसिंह सांगवान डीपीई, बिजेन्द्र बेरला, गंगाराम श्योराण, कामरेड ओमप्रकाश, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने कहा कि यह संसद कूच शान्तिपूर्ण तरीके से होगा। क्योंकि 26 जुलाई को किसान आन्दोलन के आठ महिने पूरे होने जा रहे हैं जिसमें 600 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। उन्होने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाए कि वह जानबूझ कर किसानों की जायज मांगों व आन्दोलन के मुदों की घोर उपेक्षा कर रही है, जबकि देश में कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हुए जनता का पेट भरते हुए सबसे ज्यादा रोजगार देती है। कृषि क्षेत्र की लूट जनता को बर्बाद करके रख देगी। यह आन्दोलन खाद्य सुरक्षा व किसान, मजदूर, व्यापारियों के हितों को बचाने के लिए किया जा रहा है। किसान नेताओं ने हरियाणा सरकार को आगाह किया कि वह किसानों पर झूठे देशद्रोह के मुकदमें बनाने से बाज आए व सभी मुकदमों को तुरन्त रद्द करे। मंगलवार को कितलाना टोल पर 208वे दिन की अध्यक्षता सांगवान खाप से नरसिंह, स्शोराण खाप से विजेन्द्र बेरला, किसान सभा से प्रताप सिंहमार, जाटू खाप से मास्टर राजसिंह जताई, गंगाराम स्योराण, कमल प्रधान, ओमप्रकाश दलाल, महिला नेत्री विध्या कोंट, चन्द्रकला डोहकी, राजबाला कितलाना ने संयुक्त रूप से की। मंच का संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर किसान नेता सुरजभान सांगवान, सुरेन्द्र कुब्जा नगर, मीरसिंह नीमड़ीवाली, राजकुमार हड़ौदी, बलबीर बजाड़, रामफल देशवाल, दिलबाग ढुल, प्रोफेसर जगविन्द्र सांगवान, सत्यवान कालूवाला, रामानन्द धानक, बेलीराम चमार, रतनी डोहकी, ओम प्रजापति, शब्बीर हुसैन, सुलतान खान, बलजीत मानकावास, कप्तान रामफल डोहकी, ओमपति डोहकी, परमजीत फतेहगढ़, सुबेदार सतबीर सिंह, महीपाल आर्य छ्पार, हरबीर नंबरदार, सुभाष यादव शामिल थे। Post navigation बिजली निजिकरण बिल 2021 के खिलाफ लङने के लिए किसान तैयार : नरसिंह सांगवान सत्संग देखने और सुनने का नहीं होता सत्संग तो करना होता है : परमसन्त हुजूर कँवर साहेब जी महाराज