रेवाड़ी,18 जुलाई I आज दिल्ली रोड़ पर स्थित मधुसुदन पब्लिक स्कूल में एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संस्था के प्रधान पवन कुमार के छप्पन वर्ष पूरे होने पर एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट ने छप्पन पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया I इससे पूर्व पवन कुमार ने एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य और दोस्तों के साथ केक काटा और फिर उसके बाद मधुसूदन पब्लिक स्कूल में 56 पौधे लगाकर संस्था के पहले सामाजिक कार्यक्रम को अंजाम दिया I

इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता पूर्व पार्षद विनय यादव और बतौर मुख्य अतिथि प्रवीण अग्रवाल शामिल हुए I उन्होंने कहा कि वह एसएसपी फाउंडेशन के साथ है और सदा बने रहेंगे I पूर्व पार्षद विनय यादव ने सामाजिक संस्था एसएसपी फाउंडेशन संस्था के कार्य कि सराहना करते हुए जनता से सहयोग बनाये रखने कि अपील कि है I

संस्था के प्रधान पवन कुमार ने कहा कि लोगों के स्वार्थ और पैसे के लालच के कारण जंगलों कि कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है,जिसका उदहारण हमें दो महीने पहले देखने को मिला जब हज़ारों कि संख्या में लोगों कि मौत ऑक्सीजन ना मिलने से हुई और ऑक्सीजन की मारामारी रही I उन्होंने कहा कि हमें समय रहते समझ लेना चाहिए ताकि आपदा आने से पहले ही उसका समाधान किया जा सके I

वरक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था की उपप्रधान रजनी यादव,सचिव रचना दुआ,कोषाध्यक्ष रेनू जांगिड़,प्रोग्राम कोडनेटर सिमरन मलिक,आकाश,पत्रकार साथी महेन्द्र भारती,धनेश विद्यार्थी, राजेश,जितेंद्र शर्मा, सुनील लहकरा, सुनील पिप्पल,हितेश मेहरा,एडवोकेट संजीव वोहरा, सुमन बिहारी उर्फ़ नानकचंद,भरतेश गोयल,सुरेंद्र दहिया, हैप्पी,मनोज जाटू, बिल्ला वृक्षरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए I

error: Content is protected !!