फर्रुखनगर में हुआ यह हादसा फतह सिंह उजाला ।पटौदी । सडकों व गलियों में लटकती तारे वाहन चालकों व आमजन के लिए खतरे की घंटी बजा रहे है। तहसील फर्रुखनगर के मुख्यद्वार के सामने एक बंद बाडी कैंटर से उलझे बिजली के तारों के कारण दो बिजली के पोल टूट गए। टूटे बिजली के पोल दो गाडियों के उपर गिर गए और गाडियों में बैठे लोगों ने जैसे तैसे करके बिजली के करंट से अपनी जान बचाई। सूचना देने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाईन काटी और करीब एक घंटे की मसक्त क्रेन की सहायता से बिजली के टूटे पोल हटाये गए। करीब तीन घंटे तक बिजली गुल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तहसील के मुख्यद्वार पर टूटे बिजली के पोल के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे लोगों ने सड़क पर पैदल, वाहन चालकों आवाजाही पर रोक लगा कर हादसा होने से बचाया। Post navigation पटौदी महापंचायत प्रकरण….महापंचायत के वक्ता रामगोपाल शर्मा की जमानत खारिज दो मौत के बाद कटघरे में आया दीप होटल एवं स्विमिंग पूल