पिछले 24 घंटे में जिला में 03 कोरोना के पॉजिटिव केस आये गुरुग्राम, 15 जुलाई – जिला में कोरोना की मंद पड़ रही रफ़्तार के बीच आज 10 लोग कोरोना को हराकर फिर से सामान्य जीवन मे लौट आये है। इसके साथ ही जिला में 03 नए पॉजिटिव केस भी पाए गए है। आज स्वस्थ होने वालों की संख्या को मिलाकर जिला में अभी तक 179783 व्यक्ति कोरोना महामारी को हरा चुके हैं। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिला में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 74 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 66 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिला में टेस्टिंग अभियान के तहत अब तक 1701093 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1516586 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3731 टेस्ट किए गए। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में 4645 लोगों को पहली व 2838 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर जिला में अब तक वैक्सीन की 1607944 डोज़ लगाई जा चुकी हैं। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने व प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे। Post navigation अरविन्द सैनी को भाजपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, प्रदेश के सह मीडिया प्रमुख बनाए गए। गुरुग्राम में वीरवार को 45 टीकाकरण केन्द्रों पर दी गई 07 हजार 483 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज