गुरुग्राम में अब तक वैक्सीन की 1607944 डोज़ लगाई जा चुकी है। गुरुग्राम,15 जुलाई। जिला में वीरवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कोरोना रोधी वैक्सीन की 07 हजार 483 डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 1607944 डोज़ दी जा चुकी है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 15 सरकारी व 30 निजी अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 4043 पहली डोज़ दी गई। इसी के साथ 892 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। डॉ सिंह ने कहा कि आज 45 वर्ष से अधिक आयु के 599 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 1813 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई। हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज 01 हेल्थ वर्कर को पहली व 70 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। विदेश जाने वाले नागरिकों के लिए आरक्षित सेक्टर 31 पॉलीक्लीनिक में आज 53 लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लगाई गई।वही इसी केंद्र में आज 100 नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई। मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर पर आज 35 लोगों ने अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज़ लगवाई। जिला में आज 02 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली व 63 को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ मिलाकर 1607944 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपना व अपने सभी परिचित का टीकाकरण जरूर करवाए। Post navigation वीरवार को जिला में 10 लोगों ने दी कोरोना को शिकस्त विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विवाह पंजीकरण योजना शुरू।