पर्यावरण की सुरक्षा हम सब का कर्तव्य: सविता चौधरी

गुरुग्राम । आज दिनांक 15 जुलाई 2021 को डी ऐल फ फ़ेज़ 1 में सरस्वती मंडल की उपाध्यक्ष एवं ई ब्लॉक डी एल फ की अध्यक्ष श्रीमती सविता चौधरी द्वारा डीएलफ में वृक्ष रोपण की शुरुआत की गयी जिसका उदधाटन चिंतक, समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति श्री बोध राज सीकरी जी, वाइस चैरमेन हरियाणा राज्य सी एस आर ट्रस्ट द्वारा किया गया।

इस अभियान के निमत डीएलफ की ग्रीन बेल्ट एवं पार्कों में 500 पौधे लगाए जा रहे है। श्री बोध राज सिकरी ने अपने सम्बोधन में श्रीमती सविता चौधरी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा की पेड़ पौधें हमारी प्राण वायु और प्राण ऊर्जा हैं और पर्यावरण की रक्षा करना हमारा धर्म है। पेड़ पौधे हमारे से कुछ नहीं लेते केवल प्रारम्भ में मात्र थोड़ी सी सुरक्षा चाहते हे और आजीवन हमें प्राण ऊर्जा देते हे। आने वाली कई पीढी को जीवन देते हे।

इस अवसर पर भाजपा सरस्वती मंडल के सचिव संजय टंडन , एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मोनिका स्वामी और अमित मित्तल ने भी उपस्थित रह कर अपना सहयोग दिया।

इस अभियान में डी एल फ टीम १ एवं ग्रीन वॉरीअर्ज़ की सदस्यों अमन सिंह, आनंद मिश्रा, नविता दोसाज, सुरभि गोपाल, टीम ईबीआरडबल्यूए के सुरेंद्र पाल मल्होत्रा ,सरत चंद्रा मरवाह ,विनोद शर्मा ,विनीत शर्मा,l सुंदेर यादव व जोगिन्दर अनिल मेहरा ,मोहिन बाँगिया ,कप्तान अनिता भाधवार ,रिंकु , सुविधा गुप्ता ,बिंदिया सेठी ,चारु चौधरी ,कूलभूशन गौबा ,सुर्गीव कृष्णा ,दिलख़ुश ,गोविंद ,सोनूनिशा मेहरा ,संगीता भूषण ,सीमा बाँगिया रजनी शर्मा ,डॉक्टर मोनिका भगत , युक्ति बेरी,प्रभात अग्रवाल,अंबिका अग्रवाल,गीत रसवंत , आदि निवासी भी मौजोद रहे। डीएलएफ निवासियों ने इन पेड़ों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। डीएलफ हॉर्टिकल्चर ने कहा की इन पेड़ों का पूरा ज़िम्मा वह लेंगे और इनका देखभाल करेंग़े।

श्रीमती सविता चौधरी ने कहा कि समय समय पर वह ऐसे कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उन्होंने तीन करोना वैक्सिनेशन कैम्प डी एल फ फ़ेज़१ में लगाए थे जिस में समाज के गरीब तबके के १५०० लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाए गयी थी।

error: Content is protected !!