चंद्रमोहन गौभक्तों का अपमान करना बंद करें : वरिन्द्र गर्ग

पंचकूला, 12 जुलाई  – पंचकूला के सुदर्शनपुर में स्थापित माधव गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कांग्रेस नेता चंद्रमोहन बिश्नोई के लगाए आरोपों की कठोर शब्दों में निंदा की l ट्रस्ट के महामंत्री वरिन्द्र गर्ग ने चंद्रमोहन द्वारा लगाए सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया और कहा कि चंद्रमोहन केवल झूठे आरोप लगा रहा है उसके पास किसी भी आरोप का कोई प्रमाण नहीं है l  उन्होंने कहा कि माधव गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट 2017 में सभी नियमों का पालन करते हुए पंजीकृत करवाई गई थी l पंचकूला नगर निगम द्वारा अलग अलग अख़बार में गौशाला के रख रखाव के लिए विज्ञापन दिए गए थे उनके सभी नियमों का पालन करते हुए ट्रस्ट के सभी गौभक्त सदस्यों ने निर्णय लिया कि उक्त गौशाला के निर्माण और रख रखाव का पूरा जिम्मा ट्रस्ट उठाएगी l 

वरिन्द्र गर्ग ने कहा कि चन्द्रमोहन के सभी आरोप सुनी सुनाई बातों पर आधारित है किसी का कोई प्रमाण नहीं है l गौशाला का सारा खर्च पूर्ण रूप से ट्रस्ट वहन करता है उसमे निगम का अभी तक किसी तरह का कोई पैसे का योगदान नहीं है l उन्होंने कहा कि चंद्रमोहन बिश्नोई गाय के नाम पर केवल राजनीति कर रहे है जो कि सही नहीं है l गौशाला में अब तक के सभी बेसहारा पशु निगम के द्वारा ही छोड़े गए है l किसी भी प्राइवेट आदमी द्वारा कोई पशु नहीं लाए गए l पंचकूला को कैटल फ्री बनाना और पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रस्ट लगातार काम कर रही है l उसी दिशा में इस गौशाला का भी निर्माण और काम हुआ है l परन्तु को शायद समाज से जुडी ये बाते हजम नहीं होती इसलिए गौसेवा जैसे पुन्य के काम में भी मीनमेख निकाल रहे है l पंचकूला के गौभक्तों ने अब तक अपनी नेक कमाई से चंदा देकर गौशाला को खड़ा किया है l जिसकी पाई –पाई का हिसाब ट्रस्ट के पास है l चंद्रमोहन अपनी इस हरकत से सभी गौभक्तों की भावनाओं को आहत कर रहे है l उन्हें अपनी इस हरकत पर पंचकूला के गौसेवकों से माफ़ी मांगनी चाहिए l 

error: Content is protected !!