विवाह समारोह के लिए जा रहा था कार से एक परिवार.
पीछे से एक बेकाबू ट्रक चालक अपने ट्रक से मारी टक्कर

फतह सिंह उजाला

पटौदी।  केएमपी पर एक अज्ञात ट्रक चालक द्वारा गाड़ी मे टक्कर मार कर फरार होने का मामला सामने आया है। टक्कर मे गाडी चालक की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि मृतक की पत्नी एवं पुत्र घायल हो गए। मृतक के भाई ने पुलिस मे यह शिकायत दी है।

पुलिस मे दी शिकायत मे नरेश कुमार निवासी लक्ष्मीनगर मेनपुरी चैबाल जिला फिरोजाबाद ने बताया कि कि मैं  आर्मी में नोकरी करता हूँ। और हम दो भाई व दो बहन हैं और सभी शादि शुदा है। और मेरे छोटे भाई विजेश कुमार  कि साली कि शादी 18-7-2021 को होनी निश्चित हुई हैं। और उसमें शामिल होने के लिए मेरा भाई ब्रिजेश वा उसकी पत्नी सोनम व बेटा आयुष गाडी में सवार होकर यमुनानगर से अपने घर लक्ष्मीनगर मैनपुरी फिरोजाबाद  जा रहे थे। मैं इनके साथ दुसरी गाड़ी में सवार होकर इनके गिछे-पिछे आ रहा था।

जब हम केएमपी  पर फरुखनगर से पटोदी टोल के बीच में पुहचे तो पीछे से एक ट्रक चालक अपने ट्रक को बड़ी तेज लापरवाही से चलाता हुआ भागा। और मेरे आगे चल रही मेरे भाई कि गाडी के साईड मारी और साईड लगते ही मेरे भाई कि गाड़ी अनबैलेन्स होकर साईड में बने खम्बे के पिलर से जा टकराई और ट्रैक चालक नाम-पता नामालुम वा ट्रैक नं0 नामालूम मौके से भगा ले गया। जब मैने निचे उतरकर देखा तो मेरे भाई विजेश वा उसकी पत्नी सोनम वा बेटा आयुष को काफी चोटे लगी। जो राहगिरी व मेरी मदद से गाड़ी का इन्तजाम करके हस्पताल बुढेडा  में दाखिल कराया। जो दौराने ईलाज मेरे भाई कि मृत्यु हो गई। और मेरी भाभी व भतीजे को मैदान्ता हस्पताल गुरुग्राम में रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!