गांव का सरकरी स्कूल हुआ अब 12वीं कक्षा तक अपगे्रड.
जरावता बोले नामर्स पूरे करने वाले सभी स्कूल होंगे अपग्रेड

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 पटौदी विधानसभा के गाँव बलेवा के राजकीय स्कूल को बारहवीं कक्षा तक बनवाने हेतु हरियाणा के  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , शिक्षा मंत्री श्री कवर पल तथा पटौदी विधायक सत्यप्रकाश  जरावता का मेंजबान ग्रामींणों सहित आसापास के लोगों के द्वारा आभार व्यक्त करते समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी गई। गाँव के लोगों के द्वारा स्कूल अपग्रेड कराने के इस कार्य को करवाने के लिए गत 7 से 8 वर्ष से लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसका ये फल अब सूबे में पटौदी के एमएलए एडवोकेट सम्य प्रकाश जासवता के सतत् प्रयासों सेे बीजेपी 2 सरकार के कार्यकाल में मिला हैं । गाँव और आसपास के लोगो में स्कूल अपग्रेड होने की बहुल खुसी हैं।

संडें को गाँव बलेवा की पंचायत  तथा गाँव के स्कूल की कमेटी के  सभी सदस्य स्कूल अपग्रेड होने के उपरांत विधायक सत्य प्रकाश जासवता का धन्यवाद करनें हेतू मानेसर आवास पहुंवे और उनसे मुलाकात की गई।   गांव का स्कूल अपग्रेड किया जाने पर गाँव के लोगो ने एमएलए को गुलदस्ता भेट किया तथा मीठा मुंह भी मीठा कराया । लेकिन एमएलए जासवता ने अपने लिये लाई गई मीठाई सबसे पहले ग्रामींणों को ही अपने हाथों सें खिलाते हुए इसका श्रेय ग्रामींणों को ही दिया। एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जासवता ने कहा कि जो भी सरकारी स्कूल अपग्रेड होने की शर्त पूरी करता रहेगा, पटौदी के युवाओं को सरकारी औा सस्ती शिक्षा के लिए ऐसे सभी खासकर कन्या स्कूलों को भी अपग्रेड कराया जाएगा। एमएलए ने कहा कि धन्यवाद किस बात का ये तो मेरा कर्तव्य है। मैं कोई भीं काम बड़ी जिम्मेवारी के साथ करना जानता हूँ,  और भविष्य में करता भी रहूंगा,

इस मौके पर गांव बलेवा स्कूल कमेटी के कैप्टन रतीराम, बोहरा हरद्वारी, मास्टा दिनेश, सतबीर, सूबेदार छाजूराम, इस्पेक्टर बाबूलाल, फौजी रामकिशन, रामानंद, नंबरदार अशोक, समीश,  भाजपा पटौदी मंडल अध्यक्ष कृष्ण यादव ,  महामंत्री धर्मेंद्र यादव और भाई रतन लाल आईटी सेल और सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। 

error: Content is protected !!