-विधायक ने संजय ग्राम में पीने के पानी की लाइन का किया शिलान्यास

गुरुग्राम। देश-दुनिया के लोगों को अपने में समाए गुरुग्राम में जमीनी पानी का स्तर काफी नीचे जा चुका है। जिस कारण इस क्षेत्र को डार्क जोन घोषित किया गया है। इस स्थिति में सुधार के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। पानी को व्यर्थ न बहाकर और बूंद-बूंद बचाकर हम अपना जीवन चलाएं। यह बात गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार को यहां संजय ग्राम में पानी की लाइन का शिलान्यास करने के उपरांत की।

कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे संजय ग्राम व इसके आसपास के क्षेत्रों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस मौके पर शीतला मंडल के पूर्व अध्यक्ष सीताराम सिंघल, सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष अमित गोयल, भगत सिंह, नरेंद्र ढिल्लन, अजीत यादव, देवेंद्र सिंह, अमित कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। विधायक सुधीर सिंगला ने आगे कहा कि डार्क जोन गुरुग्राम का कारण यह है कि हमारे यहां वर्ष 2016 में ग्राउंड वाटर लेवल 36 मीटर नीचे थे, जो अब बढ़कर 38 मीटर से भी नीचे जा चुका है। कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गत दो वर्षों में यह लेवल 5 मीटर नीचे गया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम पानी के मामले में कितनी विकट स्थिति से गुजर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुविधाएं देना सरकार का कर्तव्य है और सुविधाएं दी जा रही हैं। चाहे वह बिजली हो या पानी या फिर अन्य कोई सुविधा। इनका हमें सावधानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मॉनसून आने वाला है। ऐसे में बरसात के पानी को भी हमें व्यर्थ नहीं जाने देना है। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिये जमीन को रिचार्ज करना है, ताकि भविष्य में हमें वह पानी मिल सके। क्योंकि प्रकृति को जो हम देते हैं, वह हमें कई गुणा करके वापस देती है। पानी का संचयन बहुत जरूरी है। उन्होंने सरकारी विभागों के साथ-साथ आम जनता को जागरुक करते हुए कहा कि जहां तक संभव हो, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाकर बरसाती पानी को वापस जमीन में डालें।

error: Content is protected !!