-अग्रवाल धर्मशाला में लगाया गया रक्त दान शिविर गुरुग्राम। शनिवार को यहां सिविल लाइन स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विधायक सुधीर सिंगला ने किया। उन्होंने यहां रक्तदाताओं को समय-समय पर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। यह रक्त दान शिविर महाराजा अग्रसेन मैरिज ब्यूरो व भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक सुधीर सिंगला के साथ पार्षद सुभाष सिंगला, रामनिवास मंगला, भारत विकास परिषद से विवेकानंद तिवारी, सेक्टर-15 पार्ट-2 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष अमित गोयल, मुकेश सिंघल, नरेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, निशी सिंघल सेमत काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। शिविर में रक्त दाताओं को प्रेरित करते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हमें समय-समय पर रक्त दान करते रहना चाहिए। रक्त दान से किसी प्रकार की शरीर में कमी नहीं आती, अगर हम पूरी तरह से स्वस्थ हों। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि हम रक्त दान से पूर्व अपने शरीर की अच्छी तरह से जांच करवा लें। रक्त दान करने के कुछ मापदंड तय किए गए हैं। उनको अपनाते हुए ही हमें रक्त दान करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे कोरोना महामारी काल में अधिक से अधिक रक्त दान को आगे आएं। इस समय में रक्त की बहुत कमी हो गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए रक्त दान करके मानवता का फर्ज निभाएं। विधायक सुधीर सिंगला ने सफल रक्त दान शिविर के लिए महाराजा अग्रसेन मैरिज ब्यूरो व भारत विकास परिषद का भी धन्यवाद किया। सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Post navigation डार्क जोन में है गुरुग्राम, जल की बचत करे जनता: सुधीर सिंगला जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर जिले के सभी 6 मोर्चा के प्रभारियों की घोषणा की