आप ने बेरोजगारी के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

गुरुग्राम 9 जुलाई : आम आदमी पार्टी, हरियाणा सप्रभारी डॉ सुशील गुप्ता के आव्हान पर आज पूरे प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मुकेश डागर जिला अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में लाखो युवक बेरोजगार धूम रहें हैं। युवाओं के पास कालेजों की डिग्री तो है, मगर हाथों में रोजगार नहीं है। ऐसे में वह रोजगार पाने के लिए प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों मंे भी अपना पेट पालने हेतू हाथ पैर मार रहें है।

डॉ सारिका वर्मा दक्षिण हरियाणा प्रवक्ता ने कहा की मोदी सरकार ने 7 वर्षों में 14 करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया था l अब यह हाल है कि 1 पीएन की नौकरी के लिए 12,000 एप्लीकेशन आती हैं जिसमें डॉक्टर इंजीनियर पीएचडी पोस्ट ग्रेजुएट अप्लाई करते हैंl युवा लोगों की बेबसी है की डिग्री के बाद भी नौकरी कहीं उपलब्ध नहींl

धीरज यादव युवा अध्यक्ष दक्षिण हरियाणा ने कहा खट्टर सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार देने का वाद किया था। मगर आज वह रोजगार को लेकर चर्चा तक नहीं करना चाहती। गुरुग्राम जिला युवा अध्यक्ष रुस्तम चौहान ने कहा युवा आज सडक पर उतर कर लोगों को अपनी परेशानियों से अगवत करवायाl आज गुड़गांव के सदर बाजार मे नारेबाजी करते हुए डीसी आफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें युवाओं के लिए रोजगार की मांग कीl

एडवोकेट अशोक वर्मा प्रवक्ता दक्षिण हरियाणा ने कहाधीरज यादव युवा अध्यक्ष दक्षिण हरियाणा की गलत नितियों के कारण पेटृोल, डीजल और गैस सिलेंडरों के दाम पहले ही आसमान छूने लगे है। वहीं प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए धक्के खाने पड रहें है। उन्होंने कहा हजारों की संख्या में युवा आईआईटी, टीचर, इंजीनियरिंग, पीएचडी की डिग्री लिए हुए है। ऐसे में युवा ही नहीं, उनका परिवार भी परेशान है।

आज बेरोजगारी के प्रदर्शन में विजय यादव , माइकल सैनी, सुशीला कटारिया ,मंजू सांखला ,अनुराग शर्मा ,राम अधलक्खा ,नरेंद्र कुमार और मुकेश कौशिक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl

You May Have Missed

error: Content is protected !!