गुरुग्राम, 9 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने गुरूग्राम नगर निगम के सभी की फ़ोटोयुक्त मतदाता सूची प्रकाशित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह मतदाता सूची आने वाले नगर निगम चुनाव में प्रयोग में लाई जाएगी ।

गुरुग्राम के उपायुक्त डा यश गर्ग ने बताया कि 1 जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर इस वर्ष 15 जनवरी को जो विधान सभा मतदाता सूची तैयार की गई है, उसके आधार पर ही नगर निगम के वार्डों की सूची बनाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि 20 जुलाई तक नगर निगम की ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार की जाएगी और 22 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उसके बाद रिवाईजिंग अथॉरिटी द्वारा 29 जुलाई(24 व 25 जुलाई अवकाश वाले दिन छोड़कर) तक दावे व आपत्तियां मांगे गए हैं, जिनका निपटारा 13 अगस्त तक किया जाएगा।

रिवाईजिंग अथॉरिटी के फ़ैसले के खिलाफ अपील उपायुक्त के समक्ष 18 अगस्त तक(14 व 15 अगस्त छोड़कर) डाली जा सकती है, जो इनका 23 अगस्त (21 व 22 अगस्त छोडक़र) तक निपटारा करेंगे । इसके पश्चात , 10 सिंतबर को सभी वार्डों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

error: Content is protected !!