-आप की युवा विंग आज करेगी सभी विधानसभा में जोरदार प्रदर्शन- डा सुशील गुप्ता
शुक्रवार को युवा गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगें युवा प्रदेश अध्यक्ष राव धीरज सिंह

8 जुलाई। ’आम आदमी पार्टी, हरियाणा यूनिट ने पूरे प्रदेश की सभी विधासभाओ में बेरोजगारी के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने का फेसला किया है। जिसके चलते 9 जुलाई (शुक्रवार) को यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे से देर शाम तक चलेगा। जिसमें युवा हरियाणा सरकार के खिलाफ ’अर्धनग्न प्रदर्शन के साथ केंद्र सरकार का पुतला फूंका जाएगा। यह जानकारी आज यहां पार्टी के सहप्रभारी व सांसद डा सुशील गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में लाखो युवक बेरोजगार धूम रहें हैं। युवाओं के पास कालेजों की डिग्री तो है, मगर हाथों में रोजगार नहीं है। ऐसे में वह रोजगार पाने के लिए प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों मंे भी अपना पेट पालने हेतू हाथ पैर मार रहें है।

उन्होंनंे कहा सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार देने का वाद किया था। मगर आज वह रोजगार को लेकर चर्चा तक नहीं करना चाहती।

इसके विरोध में हरियाणा की युवा विंग प्रदेश के सभी 90 विधानभाओं मंे प्रदर्शन करेगी। जिसमें युवा सुबह से ही सडक पर उतर कर लोगों को अपनी परेशानियों से अगवत करवायेंगे। इस दौरान वह मुख्य चैको व बाजारों से रोजगार कार्यालय होते हुए डीसी आफिस पहुंचकर ज्ञापन भी सौपेंग। जिसमें युवाओं के लिए रोजगार की मांग होगी।

डा गुप्ता ने कहा केन्द्र सरकार की गलत नितियों के कारण पेटृोल, डीजल और गैस सिलेंडरों के दाम पहले ही आसमान छूने लगे है। वहीं प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए धक्के खाने पड रहें है। उन्होंने कहा हजारों की संख्या में युवा आईआईटी, टीचर, इंजीनियरिंग, पीएचडी की डिग्री लिए हुए है। ऐसे में युवा ही नहीं, उनका परिवार भी परेशान है।

उन्होंने बताया कि युवा सरकार से बेरोजगार युवा करें पुकार, कहां गया मेरा रोजगार, लाखो पद खाली है, पर युवाओं में बेराजगारी है तथा कमीज उतारकर अपना विरोध सरकार करेंगे, ताकि गूंगी बहरी सरकार युवाओं की बातों को सुन सके।

डा गुप्ता ने बताया प्रदर्शन की अंतिम रूप रेखा युवाओं के साथ विडियो कान्फेंसिंग के साथ बना ली गई है। जिसमें पार्टी की युवा टीम के अलावा स्थानीय बेरोजगार भी इस धरने प्रदर्शन में शामिल होंगे। यह प्रदर्शन, पंचकुला, अंबाला, रोहतक, जींद, झज्जर,गुरूग्राम, रेवाडी, पटौदी, यमुनानगर, पानीपत, कुरूक्षेत्र, सोनीपत, सिरसा, हांसी, हिसार, कैथल, भिवानी, फरीदाबा, होडल आदि सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध प्रकट करेंगे।

error: Content is protected !!