चरखी दादरी जयवीर फोगाट 8 जुलाई,कुश्ती खिलाड़ी आरजू लुहाच पुत्री ओमप्रकाश निवासी निमली का कड़े अभ्यास से रसिया में होने वाली विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में चयन हुआ है। यह जानकारी मॉ० मनजीत सांगवान साहुवास ने यहां कार्यालय में देते हुए बताया कि कुश्ती खिलाड़ी आरजू लुहाच फतेहाबाद शहर के भोडियाखेड़ा खेल स्टेडियम में अभ्यासरत है। वह पिछले काफी समय से भोडियाखेड़ा में रहकर कुश्ती कोच अनिल कुमार के मार्गदर्शन में कुश्ती खेलने के गुर सीख रही है। आईजी स्टेडियम दिल्ली में कोविड नियमों के तहत ट्रॉयल हुआ जिसमें आरजू ने बेहतर प्रदर्शन दिखाकर जीत अपने नाम की और अब आरजू को विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में खेलने का अवसर मिलेगा। साहुवास ने बताया कि आरजू लुहाच अब रसिया के उफा शहर में 16 से 22 अगस्त तक होने वाली विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में अपना दम-खम दिखाकर अपने देश का नाम रोशन करेंगी। इस दौरान आरजू लुहाच के चयनित होने पर सतीश कुमार फौगाट, राजेश कुमार लुहाच, अशोक शास्त्री मकड़ाना, जगबीर साहुवास, सोनू साहुवास, रमेश मिर्च, अजीत फौगाट, पूर्व सरपंच भूपेन्द्र चरखी, सुरेश मकड़ाना, राजेन्द्र मलहान, राकेश घिकाड़ा इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने बधाईयां दी। Post navigation “वाह रे मोदी तेरा खेल, मंहगा राशन, महंगा तेल” के नारे से गूंज उठा कितलाना टोल अहंकारी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं : सोमबीर सांगवान