गुरुग्राम, 08 जुलाई। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में दिन प्रतिदिन हो रही कमी के चलते जिला गुरुग्राम अब काफी बेहतर स्थिति में है। पिछले कई दिनों से जिला में एक्टिव केसों की संख्या 100 के आसपास दर्ज की जा रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम जिला में अब तक 179733 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिला में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 93 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 83 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिला में टेस्टिंग अभियान के परिणामस्वरूप अब तक 1673926 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1489287 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3896 टेस्ट किए गए। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में 4804 लोगों को पहली व 2971 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 1521325 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने व प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे। Post navigation जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की योजनाओं का प्रचार करेंगी 1 हजार 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुरुग्राम रोडवेज के कर्मचारी अपनी मांग व समस्याओं को लेकर 20 जुलाई को करेंगे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन