गुरुग्राम,08 जुलाई । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आज जिला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राधिकरण की योजनाओं से अवगत करा उन्हें जन जन तक पहुँचाने के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की सचिव श्रीमती ललिता पटवर्धन ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि आने वाली 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ज़िला कोर्ट गुरुग्राम और सब डिविज़न सोहना और पटौदी में किया जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वो आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में संभवतः निबटाए जाने वाले मामलों कि जानकारी जन जन तक पहुँचाकर इस आयोजन को सफल बनाने में प्राधिकरण के सहयोग करे। पैनल अधिवक्ता मुनमुन गोयल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया जिला में 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल, बैंक रिकवरी, वैवाहिक, वाहन दुर्घटना, बिजली-पानी,श्रम विवाद सहित ट्रैफिक चालान के मामलों को निपटाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही लोक अदालत में लोगों के विभिन्न अदालतों में लम्बित विवादों को निपटाने के लिए रखा जाएगा। इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रितु ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परियोजना “होप” के बारे में में जानकारी देते हुए बताया कि जिन बच्चों ने कोरोनो की वजह से अपने माता पिता या माता या पिता में से किसी एक को खोया है। उसे सरकार की तरफ़ से वित्तीय सहायता सहित अन्य कई प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आपको ऐसे किसी बच्चे की सूचना मिले तो इस बारे में ज़िला बाल कल्याण विभाग या जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम को जानकारी दें ताकि समय पर उस बच्चे की सहायता की जा सके। श्रीमती रितु ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी टीम मेंबर गाँव गाँव जाकर इससे संबंधित एक डेटाबेस तैयार करें और जल्द से जल्द ज़िला बाल कल्याण विभाग या जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम में जमा कराएँ। कार्यक्रम में परिवार नियोजन विभाग से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ नरेश ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम एवं सिविल अस्पताल के संयुक्त प्रयास से 11 जुलाई से परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है। इस पखवाड़े में सभी झुग्गी बस्तियों में लघु चित्रपठ दिखाकर परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता इस पखवाड़े के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। श्रीमती पटवर्धन ने बताया कि आज पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजन गुप्ता की अध्यक्षता और ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री एस पी सिंह के दिशा निर्देशन एवं ज़िला प्रोग्राम ऑफ़िसर श्रीमती सुनेना के सहयोग से प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए आज वेबिनार के माध्यम से 1003 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। Post navigation वीरवार को 57 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 7785 नागरिकों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन जिला में आज 10 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, 05 पॉजिटिव केस मिले