गुरुग्राम – प्रेस के नाम एक बयान जारी करते हुए डिपो प्रधान सत्येंद्र कादियान ,सचिव सतवीर यादव, वरिष्ठ उप प्रधान विनोद कुमार ,उपप्रधान ब्रहम प्रकाश सैनी, मुख्य सलाहकार प्रताप सिंह ग्रोवर व कोषाध्यक्ष सुशील खोवाल ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि डिपो कर्मचारियों की मांग  एवं समस्याएं काफी समय से लंबित पड़ी है जिनको यूनियन द्वारा डिपो प्रशासन के सामने कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से बताया गया है.

उन्होंने कहा कि आज संपन्न हुई डिपो कार्यकारिणी की बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर कर्मचारी की मांग एवं समस्याओं को लेकर न्यायोचित समाधान 19 जुलाई तक रोडवेज प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो 20 जुलाई को डिपो कर्मचारी 2 घंटे का प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे उन्होंने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों के डिपो स्तर पर कई समस्याएं लंबित पड़ी हुई हैं और लगातार अन्य समस्याएं बढ़ रही हैं जिनको लेकर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है उन्होंने मांग एवं समस्याओं को लेकर बताया कि विभाग के कर्मचारियों की काफी  समय से विभागीय जांच लंबित पड़ी हुई हैं जिस का निपटारा नहीं किया जा रहा है.

इसके अलावा मुख्यालय के स्पष्ट निर्देश हैं कि लीज पर ली गई किलोमीटर स्कीम की बसो को प्रत्येक दिन 300 किलोमीटर व महीने में 9000 किलोमीटर बसो को मार्ग पर चलाया जाए परंतु स्थानीय प्रशासन उन आदेशो की लगातार अवहेलना कर रहा है उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यालय के कई कर्मचारीहित मे पत्र समय-समय पर जारी किए गए हैं परंतु उनको स्थानीय स्तर पर लागू नहीं किया जा रहा जिसमें कार्य शाखा में कार्यरत कर्मचारियों को हर 6 महीने मे बदली करना ,जरूरत पड़ने पर अन्य कार्य पर समायोजित करने के लिए वरिष्ठता के आधार पर लगाना तथा बसों के लिए समय पर स्पेयर पार्ट्स एवं टायर उपलब्ध करवाना और सभी कर्मचारियों के लंबित पडे लाभों को समय पर दिलवाना ऐसे कई मुद्दे लंबे समय से प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण लंबित पड़े हुए हैं उन्होंने रोडवेज प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने का काम करें ।

यूनियन नेताओं ने रोष प्रकट करते हुए चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने समय रहते हुए उपरोक्त समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की तो यूनियन प्रदर्शन के बाद और भी लंबा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी स्थानीय रोडवेज प्रशासन की होगी

error: Content is protected !!