गुरुग्राम। दिनांक 07.07.2021 – गुरुग्राम में किसान 8 जुलाई को राजीव चोक धरना स्थल पर करेंगे महँगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन-चौधरी संतोख सिंह। संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि गुरुग्राम में किसान 8 जुलाई को राजीव चोक धरना स्थल पर महँगाई एवं ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करेंगे।उन्होंने बताया कि सभी प्रदर्शनकारी अपने अपने वाहनों को धरना स्थल के सामने सड़क के किनारे पार्क करके प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल,डीज़ल और घरेलू रसोई गैस के दाम इतने ज़्यादा बढ़ गए हैं आम आदमी का घर का बजट बिगड़ गया और उनका जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो तीन काले क़ानून बनाए हैं उनसे जमाखोरी बढ़ेगी,कालाबाज़ारी बढ़ेगी तथा मुनाफ़ाख़ोरी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि तीनों काले कानूनों से महंगाई बढ़ेगी और आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा। उन्होंने सरकार से माँग की कि जनहित में तीनों काले क़ानून वापस ले लें और एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाए। Post navigation मुख्यालय के आदेशों को भी डिपो स्तर पर लागू नहीं किया जा रहा : डिपो प्रधान सत्येंद्र कादियान चिंतक समाजसेवी बोध राज सीकरी के सी. एस. आर. ट्रस्ट का वाईस चेयरमैन बनने पर नए गुरुग्राम में भव्य आयोजन