ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारी समस्याओं को लेकर 8 जुलाई को बुलाई डिपो कार्यकारिणी की बैठक। गुरुग्राम – गुरुग्राम डिपो के प्रधान सत्येंद्र कादियान व सचिव सतवीर यादव ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की डिपो स्तर पर काफी समस्याएं लंबे समय से लंबित पड़ी है ।जिसको लेकर यूनियन ने महाप्रबंधक से मिलकर लिखित एवं मौखिक स्तर पर बार-बार अवगत कराया है परंतु कुछ निचले स्तर के अधिकारी समस्याओं का समाधान करने के बजाय समस्या बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि मुख्यालय के आदेशों को भी डिपो स्तर पर लागू नहीं किया जा रहा कर्मचारियों को विभागीय जांच के नाम पर जांच को जानबूझकर लटकाया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ निचले स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी महाप्रबंधक की शराफत का नाजायज फायदा उठा रहे हैं उस पर रोक लगाने की आवश्यकता है कादियान व यादव ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि डिपो में कार्यरत ईमानदार मेहनती चालक- परिचालकों का शोषण किया जा रहा है व कुछ कामचोर व चापलूस कर्मचारियों को महिमामंडित किया जा रहा है जिसको लेकर रोडवेज कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है इसको लेकर 8 जुलाई को बैठक में कोई ठोस रणनीति बनाकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी उन्होंने यूनियन पदाधिकारी सदस्यों ,कार्यकर्ताओं से बैठक में शामिल होने की अपील की है Post navigation मानसून पूर्व सीवरों का हाल-बेहाल, क्षेत्रवासी परेशान गुरुग्राम में किसान 8 जुलाई को राजीव चोक धरना स्थल पर करेंगे महँगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन-चौधरी संतोख सिंह।