गुड़गांव – श्री बोधराज सीकरी चिंतक समाजसेवी प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भाजपा के नेता को हरियाणा प्रदेश सी.एस.आर. ट्रस्ट का ट्रस्टी एवं वाइस चेयरमैन मनोनीत करने पर नए गुड़गांव में वार्ड 32 के पार्षद आरती अनिल यादव एवं सरस्वती मंडल भाजपा गुरुग्राम के अध्यक्ष श्री अभिषेक गुलाटी द्वारा सीनियर सिटीजन पार्क सी ब्लॉक सुशांत लोक फेस-वन मैं एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें श्री सतीश सरपंच कन्हाई एवं श्री अनिल सरपंच, डिप्टी मेयर की मंच पर गरिमामई उपस्थिति रही। मंच पर ओम स्वीट्स के संस्थापक श्री ओम कथूरिया एवं श्री पीएन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सरस्वती मंडल ने भी उपस्थित थे।श्री राम बहादुर जी ने मंच का कुशल संचालन किया। समारोह के संयोजक संजय टंडन ने सफलता से इस कार्यक्रम को क्रियान्वित किया। श्री अनिल सरपंच एवं श्री सतीश सरपंच जी ने अपने भाव मंच के माध्यम से व्यक्त कर श्री बोधराज सीकरी जी को इस नए दायित्व के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी। सरस्वती मंडल के दोनों महामंत्री श्री अशोक डबास एवं श्री मनोज यादव, उपाध्यक्ष श्री विष्णु खन्ना, सचिव श्री मोनू यादव, वंदना जोशी, साहिल मिनोचा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मोनिका स्वामी श्रीमती नेहा सोनल, स्वाति टंडन ,नूतन जी , साहिल मिनोचा एवं कैप्टन एसपी चोपड़ा जी की विशेष उपस्थिति रही । महिला मंडल सुशांत लोक से श्रीमती नीलम ओबेरॉय, श्रीमती सुरेश सीकरी, उर्मिल खेर, मीना गंजू, शशि, रंजू,संतोष धर,राजेंद्र, मीनू छाबड़ा आदि भी उपस्थित रहे। सुशांत लोक निवासियों में श्री राजीव छाबड़ा , वरुण शर्मा , सी पी शर्मा, विजय दीवान, सुब्बाराव, दीपक वर्मा, विजय गुप्ता, अंकुर गुलाटी, एमके गांधी, ओ. के. गंजू, ललित यादव, राजीव हांडा, मदन यादव,रविंद्र सिंह, राघवेंद्र शर्मा, अजय अग्रवाल, विनोद रावल ,अनिल शर्मा, योगेश्वर लाल, प्रवेश यादव, मनोज जी, सुशील जी, ए. बलम जी, समरेश जी, प्रदीप अग्रवाल, चंद्रेश महेंद्रु, सुरेश अग्रवाल, मानव बंसल, ध्रुव दार्गन, हितेश कपूर, अजीत मिश्रा, पितांबर एवं अन्य लोगों ने समारोहों में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पुष्पों की बौछार पुष्प माला एवं पुष्प कुछ से अभिनंदन कर समारोह में चार चांद लगा दिए। धारा प्रवाह संबोधन में सीकरी जी ने सबका मन गद-गद कर दिया और जनमानस का सादर आभार प्रकट किया। अंत में श्री बोधराज सीकरी जी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी का यह विशेष दायित्व सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि मैं पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करुंगा। सीकरी जी का पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति विशेष प्रेम को देखते हुए जिस पार्क में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ उसमें पौधारोपणकर समाज को सकारात्मक सन्देश दिया। Post navigation गुरुग्राम में किसान 8 जुलाई को राजीव चोक धरना स्थल पर करेंगे महँगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन-चौधरी संतोख सिंह। नगर परिषद मतदाता सूची पुनरीक्षण का शेड्यूल जारी