18 अगस्त को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन । गुरूग्राम, 7 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद सोहना की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसार 9 जुलाई को सभी वार्डों की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दावे व आपत्तियां आमंत्रित किए गए हैं और प्रक्रिया पूरी करके 18 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी कार्यक्रम अनुसार 9 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी और 16 जुलाई तक कार्य दिवस के दिन संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी को दावे व आपत्तियों दर्ज करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई तक संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा सभी दावों व आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। अगर किसी को पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय पर आपत्ति है तो वह 30 जुलाई तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकेगा। उपायुक्त के समक्ष आई अपील का 4 अगस्त तक निपटारा कर दिया जाएगा। 31 जुलाई व 1 अगस्त को अवकाश के चलते यह कार्य नही किया जाएगा। आयोग के निर्देशों के अनुसार 18 अगस्त 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। Post navigation चिंतक समाजसेवी बोध राज सीकरी के सी. एस. आर. ट्रस्ट का वाईस चेयरमैन बनने पर नए गुरुग्राम में भव्य आयोजन 10 जुलाई को लोक अदालत में निपटाए जाएंगे 24000 ट्रैफिक चालान के मामले