जनता की सेवा ही हमारा पहला संकल्प है : पंडित मोहन लाल बड़ौली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली गन्नौर में रक्तदान शिविर और मार्केट कमेटी के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के पदग्रहण समारोह में शामिल हुए

रक्तदान करना एक महान और जीवन बचाने वाला कार्य है : बड़ौली

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा नॉन स्टॉप विकास और उन्नति के पथ पर बढ़ रहा है : पंडित मोहन लाल बड़ौली

चंडीगढ़, 7 दिसंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली रविवार को लायंस क्लब गन्नौर एवं गन्नौर प्रेस एसोसिएशन द्वारा नगरपालिका कॉम्पलेक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में श्री बड़ौली ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया और रक्तदान के महत्व को भी बताया तथा अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली नई अनाज मंडी, गन्नौर स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में आयोजित “पदभार ग्रहण समारोह” में भी पहुंचे। श्री बड़ौली ने नवदायित्व संभालने वाली पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि रक्तदान करना एक महान और जीवन बचाने वाला कार्य है जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन देता है। श्री बड़ौली ने युवाओं से मानवता की रक्षा खातिर नियमित रूप से रक्तदान करते रहने अपील की। उन्होंने कहा कि आज लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया है।

श्री बड़ौली ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।गन्नौर

स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में आयोजित “पदभार ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली हवन यज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने चेयरमैन निशांत छोक्कर, वाइस चेयरमैन योगेश कौशिक और पूरी टीम को विधिवत रूप से पदग्रहण कराया। श्री बड़ौली ने कहा कि जनता की सेवा ही हमारा पहला संकल्प है। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई और उनकी समस्याओं का समाधान सदैव तत्पर रहना चाहिए।

मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा नॉन स्टॉप विकास और उन्नति के पथ पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा की गिनती विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में की जाती है। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के साथ हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से काम कर रही है। श्री बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में मार्किट कमेटी क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देने देगी।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें