गुरुग्राम 12-04-2025 – हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक मीटिंग आज श्री दयानंद सिन्धङ एसडीओ सिविल (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में महरोली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में आयोजित की गई, बैठक का मंच संचालन एसोसिएशन के महासचिव बनवारी लाल शर्मा के द्वारा किया गया।

आज की बैठक में सर्वप्रथम गत दिवस दिवंगत हुए बिजली पेंशनर्स परिवार से आरती पुत्रवधू श्री चंद्रपाल शर्मा (संरक्षक) तथा नंदकिशोर गुप्ता बीडी की पुण्य आत्मा के लिए सभी ने खड़े होकर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना स्वरूप दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरुग्राम यूनिट प्रधान राजन शर्मा ने अपने संबोधन में कैशलेस चिकित्सा सुविधा का अभी तक भी क्रियान्वयन न होने पर बिजली पेंशनरों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने बताया कि इस बढ़ती उम्र के साथ पेंशनरों को इलाज की बहुत ही सख्त जरूरत होती है श्री शर्मा ने आठवे वेतन आयोग का लाभ भी पुराने पेंशनरों को न देने के खिलाफ भी पेंशनरों में भारी नाराजगी व्याप्त है हम सभी इस काले कानून का पुरजोर विरोध करते हैं, इन्होंने स्थानीय मेडिकल बिल्स व अन्य स्थानीय मुद्दों के बारे में विस्तार से आगंतुक सभी पेंशनरो को अवगत कराया ।

एसोसिएशन के महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने अपने संबोधन मे गत दिवस रोहतक में संपन्न हुए केंद्रीय परिषद के चुनावो के बारे में सभी को अवगत कराया तथा साथ ही उन्होंने कैशलेस मेडिकल सुविधा फार्म, आई कार्ड, पीपीओ, काॅम्यूटेशन तथा नोशनल इंक्रीमेंट, कोर्ट केसेज, एलटीसी आदि के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया l पिछले माह एसोसिएशन के द्वारा करवाए गए सभी कार्यों के बारे मे विस्तार से आगंतुक सभी को अवगत कराया ।
बैठक को श्री दलजीत सिंह एसई (सेवानिवृत्त) श्री एम एल गर्ग, श्री जेपी दहिया श्री धर्मवीर सिंह बिसला सभी कार्यकारी अभियंता (सेवानिवृत) पंडित जीवन राम शर्मा (महंत बाबा मोहन राम मंदिर) श्री दयानंद सिंधङ, योगराज मनचंदा, दुर्गा प्रसाद तथा देवराज आदि ने भी पेंशनरों को संबोधित किया तथा हनुमान जन्मोत्सव की आगंतुक सभी पेंशनरो को शुभकामनाएं प्रदान की तथा संगठन एवं स्वास्थ्य आदि के बारे में भी सभी को अवगत कराया तथा संगठन में ही शक्ति है का संदेश दिया ।

आज की माँसिक मीटिंग में अप्रैल महीने में जिन पेंशनर साथियों का जन्मदिन आता है उन सभी 21 पेंशनर साथियों का मान सम्मान किया गया सभी पेंशनरों को गले में माला एवं साल उढाकर सम्मान स्वरूप गुरुग्राम गौरव अवॉर्ड-2025 मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र तथा नववर्ष का एसोसिएशन का कैलेंडर आदि देकर सम्मानित किया गया उनमें सर्व श्री दलजीत सिंह,एम एल गर्ग, जे पी दहिया, धर्मवीर सिंह बिसला, दयानंद सिंधङ, किशोरी लाल, एच सी हरजाई, सुंदर दास, ताराचंद गुप्ता, पंडित जीवन लाल शर्मा, अमीर सिंह दहिया, रामू राम, प्रेम सिंह, चरण सिंह, भोलू राम सैनी, स्वरूप सिंह, होशियार सिंह, रामेश्वर दास, रतन सिंह, महेंद्र प्रताप तथा चांदराम आदि के जन्मोत्सव पर मान सम्मान करके सभी ने मिलकर बड़ी धूमधाम के साथ जश्न मना कर जन्म दिन मनाया।
आज की मासिक मीटिंग में काफी बिजली पेंशनर साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिनमें सर्वश्री चंद्रपाल शर्मा, ताराचंद गुप्ता, राजन शर्मा, प्रीत सिंह कटारिया, बनवारी लाल शर्मा, लालचंद यादव, सुंदर दास, किशोरी लाल, मीर सिंह, नंदलाल गुलाटी, नेतराम फरुखनगर, रामू, प्रेम सिंह, देवराज, सुशील कुमार, राम दास, ताराचंद, रामू राम, राम भज, योगराज मनचंदा, महेंद्र सिंह, रामसहाय मौर्य, राजेश्वर शर्मा, दयानंद सिंधङ, वीरभान, राम प्रकाश, अमीर सिंह दहिया, अरविंद कुमार, सुखबीर सिंह, हरीश अरोड़ा, मैडम श्याम लता, दुर्गा प्रसाद बादशाहपुर, चंद्र प्रकाश त्यागी, शिव प्रकाश, मेहर चंद, श्याम लाल, पुष्कर राज, वेद राम, कमल चंद, रतन सिंह, सतीश खट्टर, रूप नारायण, जीवनलाल शर्मा, रामेश्वर दास, चांदराम, एच सी हरजाई, ताराचंद, होशियार सिंह, चरण सिंह, श्याम सिंह, आनंद मणि, आर के हर्ष, वेद प्रकाश, रघुवीर सिंह, स्वरूप सिंह, वीरेंद्र कुमार, राम मेहर तथा आज के कार्यक्रम के अतिथि सर्व श्री दलजीत सिंह, एम एल गर्ग, जेपी दहिया, धर्मवीर सिंह तथा रतन सिंह आदि काफी बिजली पेंशनरों ने भाग लिया।
अंत में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे श्री दयानंद सिंधङ के संबोधन एवं जलपान के साथ अप्रैल महीने की मासिक मीटिंग का समापन हुआ।