गुरूग्राम – डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम ने कादीपुर स्कूल में पोधा रोपण कर के ओर उनके चित्र पर मालाअर्पण कर के मनाया। दिनेश यादव जिला उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिस मे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी , जिला अध्यक्ष विरेन्द्र यादव चेयरमैन , ओर साथ मे जिला महामंत्री मुकेश जेलदार , सुदेश राघव मुख्य अध्यापक, नीरज यादव पार्षद .जिला उपाध्यक्ष कर्मचन्द यादव , जिला सचिव सतपाल राघव , प्रमिला चाहार , स्नेहलता , नवीन यादव सोशलमीडिया , ओमप्रकाश यादव , डा.ललित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष श्रवण आहुजा , ओ. पी. यादव , सुदेश वर्मा महामंत्री , राहुल भारद्वाज , विरेन्द्र फोजी , गजराज नबरदार , हंसराज , विशाल शर्मा , आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष विरेन्द्र यादव चेयरमैन ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जिवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डा. श्यामा प्रसाद जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ । उन्होंने स्नातक की पढाई करने के बाद लंदन से बैरीस्टर की डिग्री हासिल की ओर कलकत्ता विश्वविद्यालय मे उप कुलपति बन गये। आजादी के बाद नेहरू मंत्री मण्डल मे उधोग मंत्री बने ।जब जवाहरलाल नेहरू ने कशमीर मे धारा 370 लगाई तो धारा 370 के विरोध में नहेरु मंत्री मण्डल से त्याग पत्र दे दिया। बिना परमिट के जब वह कश्मीर में प्रवेश करने लगे तो उन्होंने गिरफ्तार कर के जेल मे डाल दिया गया ओर वही.पर उनकी साहदत हो गई। डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता ओर अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी ने बताया कि आज पुरे देश मे डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस को एकता एवम अखण्डता के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने देश की एकता ओर अखण्डता के लिए अपने प्रणो की बलि दे दी। हम सभी उन्हें शत शत नमन करते है।

जिला महामंत्री मुकेश जेलदार ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम की टीम ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 23 जून बलिदान दिवस से 6 जुलाई जन्मदिवस के बीच पखवाड़े मे जोहड व तालाबों की साफ सफाई ओर हर बुथ पर पोधा रोपण कर के लाखो पेड लगाये गऐ है। सभी पोधों की देख रेख ओर उनके पोषण की जुमेदारी किसान मोर्चो के कार्यकर्ताओं ने ली है।

error: Content is protected !!