प्रत्येक कार्ड पर प्रति सदस्य दिया जा रहा है 5 किलो मुफ्त गेहूं।

गुरूग्राम, 6 जुलाई । सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को बढ़कर नवंबर तक कर दिया गया है। इस योजना के बढ़ने से गरीब परिवारों को कोरोना संकट की इस घड़ी में बड़ी राहत मिली है।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब नवंबर 2021 तक निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। योजना के तहत निःशुल्क राशन मिलने की अवधि को 5 महीने तक बढ़ा दिया गया है। पहले इस योजना के तहत जून-2021 तक गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित किए जाने की योजना थी।

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार द्वारा जिला में पीले, गुलाबी तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य दिया जाएगा। उपायुक्त डॉ यश गर्ग के दिशा निर्देश पर जिला में राशन वितरण का कार्य करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड )बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को आटा, बाजरा, चीनी, नमक उनकी पात्रता के अनुसार उपलब्ध करवाया जाता है।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बीपीएल ए, वाईओपीएच कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि 5 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 25 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड आटा, एक रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 10 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड बाजरा, 13.50 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड चीनी, 4.50 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से एक किलोग्राम प्रति राशनकार्ड नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहूं मुफ्त प्रदान किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि पीला कार्ड धारक पात्र को 5 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 3 किलोग्राम प्रति सदस्य आटा, 1 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2 किलोग्राम प्रति सदस्य बाजरा, 13.50 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 1 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड चीनी, 4.50 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से, 1 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी प्रकार, प्रति राशनकार्ड 2 लीटर सरसों का तेल उपलब्ध करवाया जाता है। सरसों के तेल की कीमत 250 रूपए प्रति कार्ड धारक उनके खाते में जमा करवाई जाती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य मुफ्त उपलब्ध करवाया जाता है।

उन्होंने बताया कि खाकी कार्ड धारक पात्र लोगों को 5 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 3 किलोग्राम प्रति सदस्य आटा तथा एक रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2 किलोग्राम प्रति सदस्य बाजरा उपलब्ध करवाया जाता है। इस श्रेणी के पात्र लोगों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है।

error: Content is protected !!