सर छोटू राम भवन झाड़सा मे आई एम गुड़गांव मेदांता सहित आयोजित कैंप गुरुग्राम, 04 जुलाई 2021 : झाड़सा के सर छोटू राम भवन में आज ढाई सौ लोगों को मुफ्त कोविड वैक्सीन लगाई गई l यह कैंप डॉक्टर सारिका वर्मा ने आयोजित किया थाl आई एम गुड़गांव ने फंडिंग इकट्ठा करके वैक्सीन की खरीद करीl मेदांता हॉस्पिटल की टीम ने वैक्सीन लगाएl प्रेमपुरी और झाड़सा गांव के आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को वैक्सीन लगाई गईl 18 साल के ऊपर 112 महिलाएं और 138 पुरुषों को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया l ईएनटी सर्जन और समाजसेवी डॉ सारिका वर्मा ने कहा कि आई एम गुड़गांव ने श्रीराम स्कूल में कई हजार लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाया हैl मैं चाहती थी की प्रेमपुरी झाड़सा में रहने वाले गरीब लोगों को भी यह वैक्सीन मुफ्त में लगे l डॉ सारिका ने कहा की डीसी गुड़गांव और सीएमओ गुड़गांव के बेहतर प्रयास की वजह से करीब 14 लाख लोगों को गुड़गांव में पहला डोज लग चुका हैl कोविड-19 की दूसरी लहर युवाओं पर बहुत भारी पड़ी थी और हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जल्द से जल्द हम सभी लोगों को दो डोज वैक्सीन लगा सकेl हाल ही में एम्स के डॉक्टर गुलेरिया ने तीसरी लहर 6-8 हफ्तों में आने की चेतावनी दी हैl वैक्सीन लगाना बहुत सुरक्षित है और जिन लोगों को दो डोज लग चुकी हैं वह कोविड-19 की वजह से होने वाली मृत्यु या आईसीयू एडमिशन से बच जाते हैंl याद रहे की वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क सही से नाक और मुंह ढक कर पहना बहुत जरूरी हैl भीड़ के इलाके में 2 मास्क पहनना उचित रहता है डॉक्टर सारिका ने बतायाl भारत में 27.6 करोड़ (20.2%) लोगों को एक खुराक और 5.8 करोड़ (4.2%) लोगों को दो खुराक वैक्सीन लग चुकी हैl अमेरिका में 15.6 करोड़ (47.6%) लोगों को वैक्सीन की दो खुराक लग चुकी हैl जब 70% से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लग जाएगा तो हर्ड इम्यूनिटी के तहत बाकी लोग भी सुरक्षित हो जाएंगेl कोविड-19 को हराने के लिए सही से मास्क पहनना और वैक्सीन लगाना दो ही जान बचाने वाले उपाय हैंl इस कैंप को अनुशासित तरीके से चलाने के लिए कौशिक चैटर्जी, मीनू सिंह,सचिन शर्मा, मंजू सांखला , सुशीला कटारिया, मुकेश डागर और मुकेश कौशिक ने अपना सहयोग दियाl Post navigation हरियाणा सरकार का एक प्रशंसनीय सराहनीय कदम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक बढ़ाई गई