– बैठक में बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध करने सहित निगम क्षेत्र में विकास कार्य करवाने बारे हुई चर्चा

मानेसर, गुरूग्राम, 2 जुलाई। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने वीरवार को नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध करने सहित निगम क्षेत्र में विकास कार्य करवाने बारे चर्चा की गई।

बैठक में इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे निगम क्षेत्र में शामिल किए गए गांवों के सरपंचों से उनके गांव में किए जाने वाले कार्यों की मांग प्राप्त करें तथा प्राथमिकता के आधार पर पेयजल, सीवरेज, पार्क, सामुदायिक केन्द्र, स्ट्रीट लाईट व सडक़ आदि मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य शुरू करें। बरसात के मौसम में सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रहना सुनिश्चित करें तथा जल्द से जल्द बरसाती पानी की निकासी के सभी पुख्ता प्रबंध कर लें। बैठक में कहा गया कि सडक़ों में हुए गढ्ढों को जल्द से जल्द भरवाएं।

बैठक में याशी कंसल्टिंग के प्रतिनिधियों ने बताया कि नगर निगम मानेसर क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे का कार्य तेज गति से चल रहा है। अब तक 69 हजार प्रॉपर्टीज का सर्वे करवाया जा चुका है तथा शेष बचा कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। विज्ञापन विंग के अधिकारियों ने बताया कि यूनिपोल के स्थानों की सर्वे की जा रही है और जल्द ही मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!