टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम प्रदेश के 22 जिला में प्रथम व देश के 22 बड़े शहरों में दूसरे स्थान पर गुरुग्राम,02 जुलाई- स्वास्थ्य विभाग द्वारा नित नए प्रयोग के साथ अभियान के रूप में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यकम के परिणामस्वरूप जिला गुरुग्राम प्रदेश में पहले व देश के 22 बड़े शहरों में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि का श्रेय हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स व प्रत्येक जिलावासियों को देते हुए कहा कि यह सभी लोगों के संयुक्त प्रयासों व कोरोना को हराने की जिद के कारण ही संभव हो आया है।उन्होंने कहा कि सभी के सांझा प्रयास व लोगों की जागरूकता के चलते गुरुग्रामवासी जो ठान लेते वह करके दिखाते है। डॉ यादव ने स्वास्थ्य विभाग की अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम के प्रत्येक व्यक्ति जिसमे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, आशा वर्कर्स व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है। सभी की मिलीजुली अथक मेहनत का प्रयास है जो गुरुग्राम अपने नागरिकों का टीकाकरण कर इस स्थान पर पहुँचा है। जिला में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने इन आकंड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गुरुग्राम अपने लोगों का टीकाकरण करने में पूरे प्रदेश के 22 जिलों में प्रथम स्थान पर निरंतर कायम है। उन्होंने कहा को सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि देश के 22 बड़े शहरो में जिनमे इंदौर, कोलकाता,चेन्नई, बेंगलुरु शहरी, नोएडा, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, सूरत, दिल्ली, विशाखापट्टनम, कानपुर, नागपुर, लखनऊ, कोयंबटूर, थाने, नॉर्थ 24 परगना अहमदाबाद तिरुवंतपुरम की तुलना में जिला गुरुग्राम अपनी आबादी का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में दूसरे स्थान पर कायम है। उपर्युक्त 22 शहरों में केवल 3 शहर ही ऐसे है जो 75 प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण कर चुके हैं, जिनमे जयपुर 90 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। जिला गुरुग्राम 82 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर व इंदौर 80 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। डॉ सिंह ने कहा कि बाकी 19 शहर 75 प्रतिशत के आंकड़े से काफी नीचे है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान को निरंतर गति से चलाने के लिए नित नए प्रयोग कर रहा है। 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष में जिला में 1 दिन में एक लाख से ज्यादा वैक्सीन लगना अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। इसके साथ ही डॉक्टर्स डे के अवसर पर 1 जुलाई को भी यह आंकड़ा पचास हजार के पार पहुंच गया था। इसके साथ समाज के हर वर्ग को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष टीकाकरण कैम्प भी निरंतर आयोजित कर रहा है। किन्नर समाज, दिव्यांगजन, विधवाओं सहित स्लम एरिया में चलाई जा रही मोबाइल वैक्सीन वैन इसके प्रमुख उदाहरण है । युवाओं को वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जिला में निरंतर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसे हर आयु वर्ग के नागरिक हाथोहाथ ले रहे है। डॉ सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला में वैक्सीन की कोई कमी नही है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांग के अनुरूप निरंतर वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की जिला में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाई जा रही कोविशील्ड व कोवैक्सीन पूरी तरह से कारगर है। उन्होंने कहा की उन्हें उम्मीद है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पहले जिला में टीकाकरण का कार्यक्रम शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। डॉ सिंह सभी गुरुग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रण लेकर स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित जरूर करे।ताकि गुरूग्राम को जल्द से से जल्द कोरोना से मुक्त कर जनजीवन को फिर से सामान्य प्रकिया में लाया जा सके। Post navigation कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर उपायुक्त ने अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक शनिवार को 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 44 स्वास्थ्य केंद्रों व 2 ड्राइव थ्रू स्पॉट पर लगाई जाएगी कोरोना रोधी वैक्सीन