चरखी दादरी जयवीर फोगाट 28 जून,विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि बाढड़ा हल्का पंचायत विभाग के तीन खंडों में बटा हुआ है। हल्के के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी पहले बजट में बाढड़ा खंड को 2 करोड़ 37 लाख 97 हजार रुपए, झोझू कलां खंड को 3 करोड़ 25 लाख 62 हजार रुपए तथा दादरी खंड के अंतर्गत आने वाले गाँवो में विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ 2 लाख 41 हजार रुपए की राशि जारी की गई है। नैना चौटाला ने कहा कि हलके के लोगों द्वारा की गई सभी मांगों को पूरा करना मेरा उद्देश्य है। प्रथम चरण में 6 करोड़ 66 लाख की राशि जारी की गई है। बाढड़ा के विकास केलिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी। मेरी प्राथमिकता है कि विकास की दृष्टि से बाढड़ा के पिछड़ेपन को हर हाल में दूर किया जाए। इसीलिए अनेकों बड़ी योजनाओं पर कार्य चल रहा है। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी। निश्चित तौर पर आने वाले समय पर में बाढड़ा हल्का विकासके दृष्टिकोण से अग्रिम स्थान पर होगा। Post navigation अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने हमेशा जन सेवा की है और करती रहेगी सर्वसमाज के नेताओं का ऐलान-दिल्ली तक गूंजेगी सर्वजातीय महापंचायत की आवाज