विधायक ने सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक में किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ गुरुग्राम। रविवार को सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लीनिक में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करते हुए गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि पोलियो को जड़ से खत्म में सबकी भूमिका जरूरी है। दवा पिलाने की निर्धारित उम्र 0-5 साल के बीच कोई भी बच्चा अभियान के तहत दवा से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षों से पोलियो को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि भारत में अभी पोलियो का कोई नया केस सामने नहीं आया है। फिर भी आने वाली पीढिय़ों में भी यह बीमारी ना हो, इसके लिए समय-समय पर पल्स पोलियो अभियान चलाकर दवा पिलाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पोलियो को खत्म करने के लिए हम सब जागरुक हैं, इसी तरह से कोरोना महामारी के खात्मे को भी हम सबका इसी तरह से सक्रिय रहना जरूरी है। उन्होंने यहां पहुंचे अभिभावकों से कहा कि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसका प्रभाव बच्चों पर अधिक पडऩे की बात भी सामने आई है। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम सब सावधानी बरतें। बच्चों को घरों से बाहर निकलने देने से परहेज करें। हमें अपनी भावी पीढ़ी को इस बीमारी से बचाना है। उन्होंने वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करते हुए संदेश दिया कि सभी कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने वैक्सीनेशन में अधिक रुचि दिखाने वाले गुरुग्रामवासियों की सराहना भी की। साथ ही प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसमें बेहतर प्रबंधन को भी विधायक सुधीर सिंगला ने सराहा। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, डा. एमपी सिंह, डा. नीना यादव, डा. गोयल समेत कई समाजसेवी उपस्थित रहे। Post navigation ” सरकार कॉरपोरेट घरानों के एजेंट के रूप में काम करना बंद करे”, (AIDYO) जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में आपातकाल पर एक संगोष्ठी का आयोजन