गुरुग्राम 26 जून । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार  स्कूल ऑफ लॉ- नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी, लीगल एड सोसाइटी व पुकार इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आज वेबिनार – शेड्स ऑफ प्राइड का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में फैकल्टी व अन्य छात्रों सहित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस वेबीनार में 22 वर्षीय नीतीश जोकि टेडएक्स स्पीकर, एलजीबीटीक्यूआई+ शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने छात्रों के साथ सक्रिय जुड़ाव रखते हुए एलजीबीटीक्यूआई+ के कई लोगों को खुद को गले लगाने और स्वीकार करने के लिए प्रेरित  किया। नीतीश नेट जियो के LGBTQI+ वृत्तचित्र पर रहे हैं और कई ई-पत्रिकाओं और ऑनलाइन मीडिया पोर्टलों में प्रदर्शित किए गए हैं। इतना ही नहीं वे कई मान्यता प्राप्त कॉलेजों में स्पीकर भी रह चुके हैं।

 इसी प्रकार एक अन्य वक्ता आनंद ने शिक्षा के महत्व और समाज पर इसके प्रभाव, विशेष रूप से LGBTQI+ समुदाय के बारे में अपने विचार रखें। उन्होंने छात्रों को इस समुदाय के मानवाधिकारों के बारे में शिक्षित करने के लिए कानूनी सहायता समिति द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

 वेबीनार में समलैंगिकों के लिए विवाह, धारा 377 के गैर-अपराधीकरण के प्रभाव और इंद्रधनुष पूंजीवाद जैसे विषयों पर स्पीकर द्वारा चर्चा की गई। अंत में, सुश्री शिक्षा दहिया ने समलैंगिकता के सामान्यीकरण पर जोर दिया। उन्होंने वेबिनार के प्रमुख शिक्षण बिंदुओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला । वेबिनार का उद्देश्य LGBTQI+ समुदाय के मानवाधिकारों पर चर्चा करना और छात्रों को इसके बारे में जागरूक करते हुए उन्हें इस बारे में जानकारी देना था।

वेबीनार का आयोजन सुश्री शिक्षा दहिया, सलाहकार, लीगल एड सोसाइटी, द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी और श्रेया, करण कटारिया और तान्या महाजन (कानूनी सहायता समाज के छात्र) की देखरेख में किया गया ।

error: Content is protected !!