डॉक्टर नितिका शर्मा “संस्कार रत्न” से सम्मानित

गुरूग्राम – गुरूग्राम की होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी “डॉक्टर नितिका शर्मा” को उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा तथा निस्वार्थ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए “संस्कार- श्री विनायक ट्रस्ट” द्वारा “संस्कार रत्न सम्मान” दिया गया।

डॉक्टर नितिका शर्मा ने कोरोना काल के दौरान दौलताबाद तथा तिगरा दोनों जगह अपनी निर्धारित ड्यूटी की। कोरोना मरीजों के इलाज, होम आइसोलेशन, टेलेकन्सलटेशन, होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर मेडिसिन के वितरण का कार्य उन्होनें पूर्ण निष्ठा के साथ किया।

इतना ही नहीं बल्कि अपनी दिन भर की ड्यूटी के पश्चात वह प्रतिदिन झुग्गियों में जाकर निशुल्क होम्योपैथिक मेडिसिन का वितरण तथा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करती रही हैं। साथ ही वृद्धाश्रम, ब्लाइंड सेन्टर, फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए निशुल्क होम्योपैथिक मेडिसिन वितरण के अलावा गुरूग्राम के कोविड केयर सेन्टर में प्रतिदिन निशुल्क सेवाएं प्रदान करती रही हैं।

इसके अलावा वे “राष्ट्रीय सेविका समिति” के साथ मिलकर अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
इनको अभी तक अनेकों संस्थाओ के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

डॉक्टर नितिका शर्मा का कहना है कि “स्वतंत्र उड़ें, लेकिन संस्कारों में रहकर”।

You May Have Missed