स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया एक्शन प्लान, सभी सरकारी व निजी संस्थानों को जारी किए आदेश
भीड़भाड़ वाली जगहों पर रहेगा फोकस

गुरुग्राम, 25 जून – गुरुग्राम जिला में कोरोना संक्रमण के निरंतर कम होते प्रभाव के मद्देनजर इस महामारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए व्यापक स्तर पर टेस्टिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए आज स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान तैयार करते हुए सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस संदर्भ में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ जय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला गुरुग्राम अपने टेस्टिंग अभियान के आंकड़ों के साथ अन्य जिलों से काफी बेहतर स्थिति में है, लेकिन इस महामारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए जिला में इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

नए आदेशों के तहत जिला में सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आरडब्लूए, ऑफिस, स्कूल,कॉलेज, सामुदायिक भवन व अन्य उपयुक्त जगहों पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट के लिए बूथ बनाये जाएंगे। इन बूथों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड जांच की जाएगी। इसके साथ ही ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की तर्ज पर ड्राइव थ्रू टेस्टिंग भी चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए है कि ऐसे मरीज जिनकी डेंटल, ई.एन.टी व जनरल सर्जरी होनी या जिनको किसी भी प्रकार की क्लीनिकल प्रकिया से गुजरना है, उन सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट जरूर कराएं। इसके साथ ही रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर व असंगठित क्षेत्र के अन्य कामगारों को भी टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

डॉ जय प्रकाश ने बताया कि टेस्टिंग अभियान के दौरान जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देंगे उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाएगी। ऐसे व्यक्ति जिनको अपने शरीर मे कोरोना संक्रमण के लक्षण महसूस हो रहे हैं और उनका रैपिड एंटीजेन टेस्ट नेगटिव आता है तो वह अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि उनके यहाँ जो भी रैपिड एंटीजेन टेस्ट या आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं, उसकी रिपोर्ट आईसीएमआर पोर्टल पर जरूर अपलोड करें ताकि जिला में इस महामारी की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके।

जिला में पहले से ही चल रहे टेस्टिंग अभियान की जानकारी देते हुए डॉ जय प्रकाश ने बताया कि अभी प्रतिदिन जिला में करीब 25 जगहों पर कोविड टेस्टिंग की जा रही है। इसके साथ ही सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक को 24 घंटे टेस्टिंग करने के लिए आरक्षित किया गया है।

error: Content is protected !!