– पिछले 24 घंटे में जिला में कोरोना के 13 पॉजिटिव केस मिले*पोलियों अभियान की तैयारियों के चलते 26 व 27 जून को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नही होगा टीकाकरण*

गुरुग्राम,25 जून।कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में दिन प्रतिदिन हो रही कमी के चलते जिला गुरुग्राम अब काफी बेहतर स्थिति में है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम जिला में अब तक 179598 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिला में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 143 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 130 मरीज होम आइसोलेशन में है।
जिला में टेस्टिंग अभियान के परिणामस्वरूप अब तक 1622851 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1438395 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3823 टेस्ट किए गए।
कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में 13303 लोगों को पहली व 4099 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 1287596 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।डॉ एम. पी सिंह ने बताया को 27 से 29 जून तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान की तैयारियो के चलते 26 व 27 जून को सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम को बंद रखा गया।
जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने व प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे।