खाप फोगाट उन्नीस के गांव समसपुर से खाद्य सामग्री लेकर टिकरी बार्डर के लिए जत्था हुआ रवाना

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

25 जून – टिकरी बॉर्डर पर धरनारथ किसानों के लिए पिछले सात माह से लगातार खाप फौगाट उन्नीस द्वारा खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। आज खाप फौगाट उन्नीस द्वारा संयुक्त तत्वावधान में गांव समसपुर के ग्रामीणों द्वारा टिकरी बॉर्डर पर 200 थैली दूध, 50 कि.ग्रा. नींबू, 40 कि.ग्रा. हरि मिर्च, 100 कि.ग्रा. घीया, 100 कि.ग्रा. पेठा सब्जी, 200 कि.ग्रा. प्याज, 50 कि.ग्रा. आमी, 6 डिब्बे बड़े बिस्कुट के, 50 बोतल सरसों के तेल की, 200 कि.ग्रा. साबुन नहाने का, 200 कि.ग्रा. साबुन कपड़े धोने का, 150 पैकेट कोलगेट की, 50 कि.ग्रा. गुड, 1000 चाय के डिस्पोजल, 1000 खाना खाने के पतल, 20 कि.गा. धनिया आदि खाद्य सामग्री लेकर पहूचा किसानों का जत्था दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हुआ।

खाप फोगाट उन्नीस के प्रधान बलवंत सिंह ने कहा कि :-
फौगाट खाप उन्नीस के प्रधान बलवंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया। सरकार ने किसानों को पिछले सात महीने से सडकों पर बैठने के लिए मजबूर किया हुआ है तथा अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही है। सरकार ने किसान आंदोलन को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन हम सरकार को यह बताना चाहते हैं कि ये किसानों का आन्दोलन है अगर 2025 तक बैठना पड़ा तो भी बैठेगे और अपना हक लिए बिना पीछे हटने वाले नहीं है।

खाप फौगाट सचिव सुरेश फौगाट ने कहा कि :
जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे और एमएसपी पर कानून नहीं बनता है तब तक आंदोलन चलता रहेगा तथा खाप फौगाट तन मन धन से किसान आंदोलन में अपना योगदान करते रहेंगे।इस दौरान शमशेर साहब, भूपेन्द्र फौगाट, सुरेन्द्र नम्बरदार, सोमबीर, थूथर, दलबीर, काले, मोटू, हंसराज, लीलू, रणधीर, धु्रव, सोनू पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, बंटी, राजू, गांधी आदि उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!