कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उपायुक्त ने ग्राम पंचायतो को दिए निर्देश – पंचायत विभाग रखेगा निगरानी गुरूग्राम, 25 जून। गुरूग्राम जिला के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने सभी ग्राम पंचायतों को अपने गांव के स्वस्थ और शारीरिक रूप से मजबूत युवाओं से दिन-रात पहरा दिलवाने के आदेश जारी किए हैं। प्ंाजाब लघु नगर पहरा अधिनियम 1918 की धारा-3 के तहत जारी इन आदेशांे मंे कहा गया है कि अपने गांव में पहरा दिलवाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायतों के माध्यम से गांवों में पहरा का सही ढंग से संचालन सुनिश्चित करेंगे। Post navigation अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम की बड़ी कार्रवाई कोरोना में अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जिला स्तरीय चर्चा का आयोजन