गुरुग्राम – आज दिनांक 23-6 -2021 को भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के कार्यक्रम जिले के 8 मंडलों में हुए। जिस के मुख्य अतिथि के तौर पर सरस्वती मंडल में जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़, शीतला मंडल में श्री जी एल शर्मा, भोंडसी मंडल में श्री समय सिंह भाटी, सोहना मंडल में श्री सूरजपाल अम्मू, अर्जुन मंडल में श्री अनिल यादव, खेड़की दौला मंडल में श्री सुदेश कटारिया, बादशाहपुर मंडल में श्री मनीष यादव, दयानंद मंडल में श्री अनुराग बक्शी जी कार्यक्रम में वक़्ता के रूप में उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने अपने वक्तव्य में बताया श्यामा प्रसाद मुखर्जी खुली आंखों से देखा स्वपन को पूरा करने में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी उनकी मृत्यु एक षड्यंत्र था* एक देश में एक निशान, एक विधान, एक प्रधान, के श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने पूरा किया। 33 वर्ष की आयु में वे कुलपति बने हैं बैरिस्टर की पढ़ाई उच्च न्यायालय में इंडियन बार के सदस्य बने 1947 में स्वतंत्र भारत में प्रथम मंत्रिमंडल में श्यामा प्रसाद जी, उद्योग मंत्री एवं आपूर्ति मंत्री बने उद्योग नीति की नींव रखी कृषि आधारित देश में उद्योग नीति की समस्या बहुत थी पर उनकी ठोस बौद्धिक पकड़ ने थोड़े समय में ही उसमें रिकॉर्ड बनाया। लघु कुटीर उद्योगों को विकसित करने पर बल दिया। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भी और हस्तकरध बोर्ड भी उन्हीं की देन है बंगाल में रेल इंजन का कारखाना शुरू कराया। भिलाई में स्टील प्लांट लगाया एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री लगवाई। मात्र 14 वर्ष के राजनीतिक जीवन में वह आयाम छुए जिन के पद चिन्हों पर आज हम लोग सब चल रहे हैं तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर गार्गी कक्कड़ ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और दीनदयाल उपाध्याय जी की केवल यह तस्वीर नहीं है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए यह पवित्र ग्रंथ है Post navigation एचआईवी एड्स के प्रति रहें जागरूक – डा. वीरेंद्र यादव भाजपाई डॉ. केशव बलीराम हैड गेवार को भूले, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई