एचआईवी एड्स के प्रति रहें जागरूक – डा. वीरेंद्र यादव

गुरुग्रामः 23 जून – नशा मुक्ति दिवस पखवाड़ा 21 से 26 जून तक आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को टीआई डीआरसीएस गुरुग्राम की टीम ने कोरोना हॉट स्पॉॅट पर जाकर आमजन व एचआईवी एड्स से बचाव के लिए जागरुक करने के साथ वैक्सीन लगवाने के प्रति भी जागरुक किया। इसके लिए कैंप लगाया गया।

बुधवार को सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव ने झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि एचआईवी के प्रति जागरूकता ही बचाव है। इसलिए सभी को जागरूक रहना चाहिए।

डीटीओ  डा. केशव ने बताया कि इस पखवाड़े कार्यक्रम में जागरूकता के साथ एचआईवी टेस्टिंग एवं वीडीआरएल टेस्टिंग आदि भी करवाई जा रही है।

आईसीटीसी सिविल अस्पताल गुरुग्राम की कांउसलर शिखा गर्ग ने बताया कि एचआईवी एड्स के प्रति सबको जागरुक रहना जरूरी है। जागरूकता ही बीमारियों से बचाव है। इस मौके पर सभी को मास्क एवं अन्य उपयोगी सामान उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान डीटीओ  डा. केशव,  डा. विनय सैनी ने नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। यह कार्यक्रम डा. केशव की देखरेख में किया गया। एआरटी काउंसलर अमित, सोमलता, विनिता, दुष्यंत आदि का योगदान अहम रहा।

इस कार्यक्रम में टीआई टीम से रजनी कटारिया, सुषमा और पूर्व काउंसलर कविता सरकार उपस्थित रही।

You May Have Missed

error: Content is protected !!